संवाददाता कुंदन कुमार विमल, जहानाबाद: जहानाबाद में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा टाउन हॉल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी रिची पांडे ने किया. National Girl Child Day के असवर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में मेडल प्राप्त करने वाली लगभग 50 बालिकाओं को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: बिहार की 30 हजार ग्रेजुएट छात्राओं को सरकार से मिलेगा 50-50 हजार का…
National Girl Child Day पर लड़कियों की संख्या कम होने पर जताई चिंता
ये भी पढ़ें :- Sony-Zee Deal टूटने से Mukesh Ambani के हाथ लग सकता है जैकपॉट
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में ऊंचे-ऊंचे स्थान पर पहुंचकर जिला और राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही सभी अल्ट्रासाउंड संचालक से बैठक कर भ्रूण जांच नहीं करने का निर्देश दिया गया है. जिले के लिंगानुपात में लड़कियों की कम होती संख्या पर डीएम ने चिंता जताई है. बालिका दिवस के मौके पर आईसीडीएस के तरफ से एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी किया गया.