Monday, December 23, 2024

5 Star Hotel : बिहार में भी फाइव स्टार होटल हो रहे हैं तैयार,जाने कहां बनेंगे ये होटल

गया :तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे.यह उन्होंने बोधगया में होटल संचालकों को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी,की फाइव स्टार होटलों 5 Star Hotel का निर्माण हो रहा है.दरअसल बिहार में एक नहीं 5 फाइव स्टार होटल बनाए जा रहे हैं. बिहार के पर्यटन विभाग की तरफ से यह जानकारी मिली है. बिहार के डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने इस बारे में बताया. उनकी मानें तो बिहार के गया में दो पांच सितारा होटल बनकर तैयार हैं जबकि राजधानी पटना में तीन 5 स्टार होटलों का निर्माण हो रहा है.

5 Star Hotel पर हुई चर्चा

पटना में बांकीपुर बस स्टैंड के पास, पाटलिपुत्र अशोक और सुल्तान पैलेस में पांच सितारा होटलों का निर्माण हो रहा है. इसको लेकर नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में जो कैबिनेट की बैठक 26 दिसंबर को हुई थी उसी में फैसला ले लिया गया था. इसके तहत विभाग राज्य में पर्यटन के विकास के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं तैयार करा रहा है और इसमें निवेश करनेवालों को कई तरह के फायदे भी सरकार देगी.तेजस्वी यादव ने बोधगया में होटल संचालकों को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी. तेजस्वी ने यहां लोगों से कहा कि बिहार सरकार नई पर्यटन नीति के तहत होटल, थीम पार्क आदि बनाने पर 25 करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है.

तेजस्वी यादव दलाई लामा से मिले

नीतीश कैबिनेट की तरफ से इन पांच सितारा होटलों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई थी. इन होटलों का निर्माण पीपीपी मोड पर हो रहा है. इन होटलों के शुरू होने से यहां बिहार में आनेवाले पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा मिल सकेगी. जिसका अभी अभाव है. साथ ही इसकी वजह से पर्यटन को एक नई दिशा भी मिलेगी.दो दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तिब्बती बौद्ध मठ पहुंचकर तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लिया. दलाई लामा से मिलने के बाद वे महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के गर्भगृह में मुख्य भंते चालिन्दा व भंते दीनानंद ने पूजा अर्चना कराई. भगवान बुद्ध का पूजा करने के बाद बोधि वृक्ष का भी दर्शन किया.इसके बाद महाबोधि मंदिर की व्यवस्था को देखा और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा बनाने पर अधिकारियों से चर्चा की.महाबोधि मंदिर के दर्शन करने के बाद उपमुख्यमंत्री बोधगया में पांच सितारा होटल बनाने की प्रस्तावित योजना व स्थल का निरीक्षण किया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news