Thursday, November 21, 2024

Poisonous liquor ने छठ पर्व पर निगली 5 लोगों की जान

सीतामढ़ी:नशा एक ऐसी चीज़ है जिसने कई घर उजाड़ दिया.कई जगहों पर इसकी रोक के लिए खासे इंतज़ाम भी किए गए है जिनमे से एक है बिहार.बिहार में शराब बंदी है फिर भी यहां आये दिन जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आते रहते हैं. अएक बार पिर से सीतामढी में जहरीली शराब ने कहर बरपाया है.सीतामढ़ी में 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब Poisonous liquor पीने से ये मौतें हुई हैं लेकिन मृतक के परिजन इस संबंध में कुछ भी बता नहीं रहे है.आनन फानन में 5 मृतकों में से दो शवों का परिजनों ने दाह संस्कार तक कर दिया. पुलिस ने जहीरीला शराब से एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है.

Poisonous liquor से 5 की मौत,पुलिस ने की एक की पुष्टि

डीएसपी विनोद राय ने शराब पीने से एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है. वहीं एक व्यक्ति की स्थिति बेहद गंभीर होने की बात कही है.उन्होंने बताया कि अवधेश राय नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है.हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो 5 लोगों की मौत हुई है.सीतामढ़ी SP मनोज तिवारी ने बताया कि मामले को लेकर FIR दर्ज की गई है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो शवों का दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है.जबकि एक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.उन्होंने बताया कि शराब पीने का मामला सामने आ रहा है.जिसके कारण चौकीदार और संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड किया गया है.

छठ बना परिवार के लिए मातम

जहरीली शराब के कारण हुई मौतों से छठ महापर्व के मौके पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.वही एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा.लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महुआइन में शाम को सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गयी.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news