Thursday, October 17, 2024

Bahraich violence: दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल, कुल 5 आरोपी गिरफ्तार

Bahraich violence: गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में एनकाउंटर कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर में दो आरोपियों को गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक सरफराज और तालिब नाम के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी. उन्हें बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bahraich violence: 5 मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार-पुलिस

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने एएनआई को बताया, ” 5 आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है, उनमें से 2 पुलिस की गोली से घायल हुए हैं. सरफराज और मोहम्मद तालिब को गोली लगी है.” उन्होंने कहा, “…जब पुलिस टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ ​​रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ ​​सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया. आत्मरक्षा में, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी… अन्य आरोपियों की तलाश जारी है… उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं.”

वहीं एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया, “थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई जिसमें सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए हैं. मामले में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.”

शनिवार को भड़की थी बहराइच में हिंसा

13 अक्टूबर को बहराइच में हिंसा भड़क उठी थी, जब 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय कुमार ने खुलासा किया कि पोस्टमार्टम के दौरान मिश्रा के शरीर के अंदर “25 से 30 छर्रे” पाए गए, एएनआई ने बताया.
डॉ. कुमार ने कहा, “रिपोर्ट से पता चला है कि बाईं आंख के आसपास और पैर के नाखूनों पर गंभीर चोट के निशान थे.”
मिश्रा की मौत के बाद भड़की थी हिंसा
मिश्रा की मौत के बाद, गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद दर्ज 11 अलग-अलग मामलों में अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने बुधवार को हत्या के मामले में नामजद छह आरोपियों में से एक दानिश उर्फ शहीर खान को गिरफ्तार कर लिया था.

Bahraich violence को लेकर कुल 11 मामले किए गए दर्ज

इस मामले में पहला मामला रविवार रात हरदी थाने में छह नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था.

कुल 11 मामलों में से दो-दो मामले 13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को दर्ज किए गए और सात मामले 15 अक्टूबर को दर्ज किए गए.
हिंसा के बाद मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं तीन दिनों तक बंद रहीं. अब वे फिर से शुरू हो गई हैं.
घटना के बाद से ही जिले में, खासकर महाराजगंज शहर के 20 किलोमीटर के दायरे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां हिंसा भड़की थी.

ये भी पढ़ें-रेलवे ने नियम में किया बदलाव,अब 90 नहीं 60 दिन एडवांस ही हो सकेगी टिकटों की बुकिंग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news