Thursday, December 26, 2024

पक्षी से टकराया यात्री विमान, भयानक प्लेन क्रैश में 42 लोगों की मौत , घटना का वीडियो सामने आया

Azerbaijan Plane Crash : बुधवार को कजाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान उस समय क्रैश कर गया जब  वो लैंडिंग कर  रहा था. अजरबैजान एयरलाइंस का ये विमान एम्ब्रेयर E190AR बाकू से चेचन्या जा रहा था. विमान में कुल 67 लोग सवार थे, खबर है कि इनमें से 42 लोगों की घटना के समय ही मौत हो गई, बाताया जा रहा है कि 25 लोग बचने में सफल रहे.

Azerbaijan Plane Crash का वीडियो सामने आया

घटना के कई वीडियो  सोशल मीडिया पर सामने आये हैं, जिसमें देख सकते है कि किस तरह से विमान एकदम जमीन के करीब आकर हादसे का शिकार हो गया.

 घटना के बाद लोकल अथोरिटीज ने तत्परता दिखाई. बचावकर्मियों की कोशिशों से 25 लोगों के बचाया गया. घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि कैसे कैस्पियन सागर तट पर बसे कजाकिस्तान के शहर अक्तौ के पास विमान गिरा लेकिन बचावकर्मियों की तत्परता ने कई लोगों की जान बचा ली. लोकल मीडिया ने ये ऐसी तस्वीरें जारी की हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग हादसे में बाल-बाल बचे. एक महिला तो विंग्स से निकल कर आई, उसे चोट लगी थी और वो चिल्ला रही थी. वीडियो में लोग घटन के बाद बदहवास रोते चिल्लाते दिख रहे हैं.

हादसा इतना भयानक था कि विमान दो टुकड़ों पर टूट गया और कुछ लोग बाहर आते नजर आये. लोगों के चेहरे पर बदहवासी नजर आ रही थी. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची और लोगों को रेस्क्यू किया,घायल लोग अस्पताल ले जाये गये.

पक्षी के विमान से टकरा जाने से हुआ विमान हादसा – अधिकारी   

अचानक दुर्घटना कैसे हुई इसके बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना पक्षी के टकराने की वजह से हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक पक्षी विमान से टकराया और आक्सीजन सिलेंडर फट गया, जिसके कारण विमान क्रैश हो गया.  विमान में जोर से आई आवाज के साथ कई यात्री बेहोश हो गये.

सोशल मीडिया पर इस प्लेन क्रैश के कई वीडियोज नजर आ रहे है जिसमें वो खौफनाक मंजर दिखाई दे रहा है, जब ये प्लेन जमीन से बस कुछ की दूरी पर था लेकिन अचानक प्लेन आग के गोले नें तब्दील हो गया . जमीन से टकराने के साथ ही दो टुकड़ों में बंटा नजर आया. बचव दल के लोग आनन फानन में दुर्घटनाग्रस्त  विमान से लोगों को निकालते नजर आये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news