Azerbaijan Plane Crash : बुधवार को कजाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान उस समय क्रैश कर गया जब वो लैंडिंग कर रहा था. अजरबैजान एयरलाइंस का ये विमान एम्ब्रेयर E190AR बाकू से चेचन्या जा रहा था. विमान में कुल 67 लोग सवार थे, खबर है कि इनमें से 42 लोगों की घटना के समय ही मौत हो गई, बाताया जा रहा है कि 25 लोग बचने में सफल रहे.
Azerbaijan Plane Crash का वीडियो सामने आया
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये हैं, जिसमें देख सकते है कि किस तरह से विमान एकदम जमीन के करीब आकर हादसे का शिकार हो गया.
Azerbaijan Airlines Embraer ERJ-190AR (4K-AZ65) passenger plane traveling from Baku to Grozny crashes near Aktau, Kazakhstan earlier today. There were 72 occupants including five crew members.
Six survivors are in critical condition. Pending any official confirmation,… pic.twitter.com/cjRzOrPzQ8
— FL360aero (@fl360aero) December 25, 2024
घटना के बाद लोकल अथोरिटीज ने तत्परता दिखाई. बचावकर्मियों की कोशिशों से 25 लोगों के बचाया गया. घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि कैसे कैस्पियन सागर तट पर बसे कजाकिस्तान के शहर अक्तौ के पास विमान गिरा लेकिन बचावकर्मियों की तत्परता ने कई लोगों की जान बचा ली. लोकल मीडिया ने ये ऐसी तस्वीरें जारी की हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग हादसे में बाल-बाल बचे. एक महिला तो विंग्स से निकल कर आई, उसे चोट लगी थी और वो चिल्ला रही थी. वीडियो में लोग घटन के बाद बदहवास रोते चिल्लाते दिख रहे हैं.
🚨🇰🇿BREAKING: 25 SURVIVE PLANE CRASH IN KAZAKHSTAN
Kazakhstan’s Emergencies Ministry confirms that 25 people survived the Azerbaijan Airlines crash near Aktau, including 22 hospitalized for treatment.
The Embraer E190 carried 67 passengers and crew, including citizens of… pic.twitter.com/8w3QU0H5nl
— InfoBites (@InfoBites0) December 25, 2024
हादसा इतना भयानक था कि विमान दो टुकड़ों पर टूट गया और कुछ लोग बाहर आते नजर आये. लोगों के चेहरे पर बदहवासी नजर आ रही थी. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची और लोगों को रेस्क्यू किया,घायल लोग अस्पताल ले जाये गये.
पक्षी के विमान से टकरा जाने से हुआ विमान हादसा – अधिकारी
अचानक दुर्घटना कैसे हुई इसके बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना पक्षी के टकराने की वजह से हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक पक्षी विमान से टकराया और आक्सीजन सिलेंडर फट गया, जिसके कारण विमान क्रैश हो गया. विमान में जोर से आई आवाज के साथ कई यात्री बेहोश हो गये.
सोशल मीडिया पर इस प्लेन क्रैश के कई वीडियोज नजर आ रहे है जिसमें वो खौफनाक मंजर दिखाई दे रहा है, जब ये प्लेन जमीन से बस कुछ की दूरी पर था लेकिन अचानक प्लेन आग के गोले नें तब्दील हो गया . जमीन से टकराने के साथ ही दो टुकड़ों में बंटा नजर आया. बचव दल के लोग आनन फानन में दुर्घटनाग्रस्त विमान से लोगों को निकालते नजर आये.