Monday, December 9, 2024

40 साल का अनुभव, आतंकियों के खिलाफ बह्रमास्त्र… ऐसे हैं भारत के नए CDS अनिल चौहान!

भारत सरकार ने जनरल बिपिन रावत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद से खाली पड़े CDS के पद को फिर एक बार सही हाथों में सौंप दिया है . भारत के नए CDS के रूप में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को चुना गया है . अनिल चौहान देश के दूसरे CDS होंगे. देश में पहली बार किसी गैर-सेना प्रमुख और रिटायर्ड अधिकारी को सीडीएस यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. हालांकि इससे पहले भी सेना के संगठन और प्रशासनिक ढांचे में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं. ये बदलाव भी उसी का हिस्सा है. तो आइये बताते हैं आखिर अनिल चौहान को ही क्यों भारत का नया CDS चुना गया.

भारत सरकार ने साल 2019 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस का पद बनाया था. सबसे पहले साल 2020 में तत्कालीन जनरल बिपिन रावत को सीडीएस के पद सौंपा गया था. पूरा देश जब बिपिन रावत को देखता उनके भाषणों को सुनता तो सबकी छाती गर्व से चौड़ी होजाती थी. सेना के जवानों को जब वो हौसला दिया करते थे. तो उनके एक आवाज़ पर हज़ारों सैनिक मरमिटने को तैयार होजाते . लेकिन दुर्भाग्यवश पिछले साल 8 दिसंबर को जनरल रावत की प्लेन क्रैश में निधन के बाद से सीडीएस का पद खाली रहा. इसके बाद 28 सितंबर 2022 को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया सीडीएस नियुक्त किया गया. आप सबके ज़हन में सवाल होंगे कि अनिल चौहान को क्या सोच कर CDS बनाया गया. तो आइये बताते हैं .

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news