Friday, November 22, 2024

Tragic accident: मधुबनी के 4 मजदूर जिंदा जलकर मरे , घर में पसरा मातम

ब्यूरो रिपोर्ट,मधुबनी : नए साल की शुरुआत बिहार के लिए बेहद दुखद और दर्दनाक हादसे Tragic accident की खबर से हुई है.बिहार के मधुबनी जिले के 4 मजदुर की रविवार को जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.महाराष्ट्र की फैक्ट्री में लगी आग में मरने वाले चार मजदुर बिहार के मधुबनी जिला के है.महाराष्ट्र के औरंगाबाद के छत्रपति संभाजी नगर में रविवार रात को ग्लव्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. जिसमें चार मजदुर जिंदा जलकर मर गए.घटना की सुचना मिलते ही फ़ौरन दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी.दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Tragic accident में 4 मजदूर जिंदा जलकर मरे

औरंगाबाद जिले में संभाजीनगर गांव स्थित ग्लव्स फैक्ट्री में शनिवार रात करीब 2:15 बजे आग लग गयी. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी तब फैक्ट्री में सभी मजदुर सोये हुए थे. जिसमे से कुछ मजदूर जो जागे हुए थे वो भागने में सफल रहे और कुछ अंदर ही फंस गए. आग लगने के बाद तुरंत दमकल की टीम को सुचना दी गयी. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे.फैक्ट्री के अंदर सोये 4 मजदूर आग में झुलसकर मर गए. अभी तक आग लगने के कारणों का कोई भी पता नहीं चल सका है.

रोजी रोटी की तलाश में फैक्ट्री में शुरू की थी नौकरी

चारों मजदूर बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे. जो काम की तलाश में मधुबनी से मुंबई आये थे.रोजी रोटी के लिए औरंगाबाद जिले में संभाजीनगर गांव स्थित ग्लव्स फैक्ट्री में काम कर रहे थे. मृतक की पहचान मोहम्मद मुश्ताक और उनके भतीजे कौशर आजम व मोहम्मद इकबाल तथा मोहम्मद मरगूब के रूप में की गयी है. परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.नए साल के पहले दिन ऐसी दर्दनाक घटना की खबर से इलाके में मातम छाया हुआ है. मधुबनी पुलिस ने परिजनों को सहायता करने का आश्वासन दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news