Monday, March 10, 2025

कटनी के नहर में डूबीं 4 बच्चियां, दो के शव बरामद, 1 की तलाश जारी

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के उमरियापान के पास नर्मदा नहर में चार बच्चियों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है. इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बच्ची सुरक्षित है और चौथी बच्ची की तलाश जारी है. यह हादसा उस वक्त घटित हुई, जब चारों बच्चियां नहर में नहाने गई थीं. मृतक बच्चियों की पहचान सिद्धि पटेल 12 वर्ष, कक्षा आठवीं व अंशिका पटेल 14 वर्ष कक्षा नवमीं के रूप में हुई है. वही जिस बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया है उसका नाम अन्नया पटेल 12 वर्ष है. जबकि मृत सिद्धि की छोटी बहन मानवी पटेल 8 वर्ष अब भी लापता है.

नहर में डूबीं तीन बच्चियां
एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि "परसवारा गांव की चार बच्चियां उमरियापान के पास नर्मदा नहर में नहाने के लिए गई थीं. नहर का पानी गहरा होने के कारण बच्चियां उसमें डूबने लगीं. आस-पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें तुरंत बचाया नहीं जा सका. कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने प्रशासन को सूचित किया और बच्चियों की तलाश शुरू की गई. बचाव कार्य में लगे स्थानीय गोताखोरों और पुलिस दल ने सिद्धि पटेल और अंशिका पटेल के शव बरामद कर लिए हैं.

2 बच्चियां की मौत, 1 सुरक्षित, 1 की तलाश
वहीं एक बच्ची अन्नया पटेल 12 वर्ष को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन 8 वर्षीय मानवी पटेल अब भी लापता है. गोताखोर और प्रशासनिक अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण खोज अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं." जैसे ही यह खबर गांव में फैली, चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिद्धि और अंशिका की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. मृतक बच्चियों के माता-पिता को सांत्वना देने के लिए आस-पास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए हैं.

हर बार नहर में नहाने जातीं थी बच्चियां
परिजनों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं था, जब ये बच्चियां नहर में नहाने गई थीं, लेकिन इस बार यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस नहर के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए थे और बच्चों को नहर में जाने से रोकने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए थे. इस घटना की सूचना मिलते ही उमरियापान थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

बहाव तेज होने से रेस्क्यू में आ रही परेशान
कुछ ही घंटों में दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए. वही एक बच्ची को सुरक्षित बचाया गया, लेकिन चौथी बच्ची अब भी लापता है. प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम को भी खोज अभियान में शामिल किया है. नहर में पानी का प्रवाह तेज होने के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन प्रयास जारी है.
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news