NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले मे सीबीआई ने पटना के आल इंडिया मेडिकल इस्ट्ट्यूट यानी एम्स से चार डाक्टर्स को गिऱफ्तार किया है. ये चारो एमबीबीएस के स्टूडेंट हैं. सीबीआई ने करण जैन, राहुल आनंद,कुमार सानू और चंदन सिंह नाम के स्टूडेंट को गिऱफ्तार किया है. आरोप है कि ये चारो मेडिक स्टूडेंट पेपर लीक के बाद परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्वर बन कर उनकी मदद कर रहे थे. आरोप है कि पंकज ने इन चारों को पेपर साल्व करने के लिए दिये थे. चारो गिऱफ्तार छात्रों में तीन छात्र कुमार सानू, चंदन सिंह और राहुल आनंद एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र हैं, वहीं कऱण जैन एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र है.
NEET Paper Leak : सीबीआई ने मांगी है चारों डॉक्टर की रिमांड
इन चारों स्टूडेंट में कुमार सानू पटना का, चंदन सिंह सिवान का, राहुल आनंद धनबाद का और करन जैन अररिया का रहने वाला है. सीबीआई की टीम ने पहले चंदन सिंह को हिरासत में लिया, फिर कुमार सानू और राहुल आनंद को अपने साथ ले गई. सीबीआई ने चारो आरोपियों के पटना मे कोर्ट में पेश किया है और उनकी रिमांड मांगी है.
सीबीआई की रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे- पटना एम्स
छात्रो की गिरफ्तारी से कॉलेज प्रशासन सकते में है. पटना एम्स के निदेशक जीके पॉल का कहना है कि ये उनके लिए चौंकाने वाली बात है. जिन छात्रों के बारे में आरोप है,वो बेहद इंटेलिजेंट छात्र हैं. लेकिन हां अगर उनके खिलाफ आरोप सही पाये जाते हैं तो उन चारों पर सख्त कार्रवाई होगी.जीके पॉल ने कहा है कि वो सीबीआई की रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे.
पूरा नेटवर्क जोड़ने के बाद एम्स पहुंची सीबीआई
जानकारी के मुताबिक CBI ने नीट पेपर लीक मामले में पेपर सेट करने वाले से लेकर उसे तय छात्रों तक पहुंचाने के पूरे नेटवर्क को एक दूसरे से जोड़ा है. परीक्षा के पेपर ले जाने वाले ट्रक से पेपर उड़ाने वाले पंकज को सीबीआई पटना से गिरफ्तार कर चुकी है. सीबआई को हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से पंकज का कनेक्शन मिला था. सीबीआई के मुताबिक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से ही परीक्षा के पेपर संजीव मुखिया तक पहुंचाये गये थे. पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मंगलवार को भी दो लोगों को गिऱफ्तार किया था. पकंज को पटना से और राजू सिंह नाम के व्यक्ति को हजारीबाग से गिरफ्तार किया था. पंकज सिंह पर हजारीबाग में ट्रक से पेपर चोरी करने और फिर उसे आगे बढ़ाने का आरोप है. राजू सिंह ने पेपर को टारगेट स्टूडेंट तक पहुंचाने में नेक्सस के लोगों की मदद की थी.