नई दिल्ली देश में भाजपा ने एक नई परिपाटी की शुरुआत की है. चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी गई है. बीजेपी चुनाव कमिटी ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा के 230 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं.
भाजपा ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/iOUpePkGZ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
मध्य प्रदेश को लेकर बीजेपी ने इस बार एक नई रणनीति अपनाई है. चुनाव आय़ोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन बीजेपी ने चुनाव की अपनी तैयारियां दुरुस्त करते हुए 39 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
इस सूची में जो नाम है उनके मुताबिक
सबलगढ़ से श्रीमती सरला विजेंद्र रावत ,सुमावली से अदल सिंह कंसाना,गोहद से लाल सिंह आर्य,पिछोर से श्रीमती प्रीतम लोधी,चाचौड़ा से श्रीमती प्रियंका मीणा ,चंदेरी से श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ,बंडा से श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार ,महाराजपुर से श्री कामाख्या प्रताप सिंह,छतरपुर से श्रीमती ललिता यादव,पथरिया से श्री लखन पटेल,गुन्नौर से श्री राजेश कुमार वर्मा ,चित्रकूट से श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार ,पुष्पराजगढ़ से श्री हीराराम श्याम, बड़वाड़ा से श्री धीरेंद्र सिंह , बरगी से श्री नीरज ठाकुर ,जबलपुर पूर्व से श्रीमती अंचल सोनकर
शाहपुर से श्री ओम प्रकाश धुर्वे, बिछिया से श्री विजय आनंद मरावी, बैहर से भगत सिंह नेताम. लांजी से श्री राजकुमार कर्याये, बरघाट (अजजा) से श्री कमल मस्कोले, गोटेगांव से श्री महेंद्र नागे, सौसर से नाना भाउ महोड, पांढुर्णा से श्रीप्रकाश उड़के, मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर से श्री आलोक शर्मा, भोपाल मध्य से धूव नारायण सिंह, सोनकच्छ से श्री राजेश सोनकर, महेश्वर से श्री राजकुमार मेव, कसरावद से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से श्री नागर सिंह चौहान. झाबुआ से भानु भूरिया के नाम तय किये गये हैं.