Maoists encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन संदिग्ध माओवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
Maoists encounter: अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में शाम करीब चार बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
पुलिस के बयान में दावा किया गया है कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया और मौके से एके-47 राइफल समेत हथियारों के जखीरे के साथ तीन शव बरामद किए. दिसंबर 2023 से सुरक्षाकर्मियों ने उन इलाकों में 17 नए अग्रिम शिविर बनाए हैं, जिन्हें अब तक माओवादियों के नियंत्रण वाले मुख्य इलाके माना जाता था.
छत्तीसगढ़- 92 मुठभेड़ों में 157 माओवादियों को मार गिराया गया
इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 92 अलग-अलग मुठभेड़ों में 157 माओवादियों को मार गिराया है. इसी अवधि में 682 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया और 660 ने आत्मसमर्पण किया. अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में माओवादियों ने 15 सुरक्षाकर्मियों और 32 नागरिकों की हत्या की है.
सीपीआई (माओवादी) के करीब एक दर्जन वरिष्ठ कैडर अबूझमाड़ में छिपा है
अबूझमाड़ को ‘अज्ञात पहाड़ी’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि 6,000 वर्ग किलोमीटर लंबे घने जंगल का ब्रिटिश काल से सर्वेक्षण नहीं किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, यह जंगल माओवादी गतिविधियों का केंद्र है और माना जाता है कि सीपीआई (माओवादी) के करीब एक दर्जन वरिष्ठ कैडर अभी भी वहां डेरा डाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Bangladeshi issue in Jharkhand elections: अमित शाह के ‘घुसपैठियों’ वाले बयान पर बांग्लादेश में जताया विरोध