नई दिल्ली : भारतीय नौसेना Indian Navy इन दिनों अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक कारनामें को अंजाम दे रही है. भारतीय नौसेना में एक बार फिर से समुद्र में अपनी महारत दिखाई है और सोमालियाई लुटेरों से श्रीलंका के जहाज को बचाया है. भारतीय नौसेना का पिछले तीन दिनों में ये तीसरा बड़ा सफल ऑपरेशन है.इससे पहले नौसेना ने अरब सागर में इरानी जहाज को सोमालियाई लुटेरों से बचाया था, इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी मछुआरों से भरी नाव जिसमें 19 पाकिस्तानी लोग सवार थे,उन्हें बचाया था.
.@IndianNavy’s INS Sumitra patrol vessel rescues 19 Pakistani crew members from fishing vessel Al Naeem I that was taken over by 11 Somalian pirates. Pic below of the MARCOS with the arrested pirates. Second rescue in 2 days. 👏🏽🇮🇳 pic.twitter.com/O4LwCew4eo
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 30, 2024
Indian Navy ने बताई शानदार उपलब्धि
मंगलवार को भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी करके बताया कि श्रीलंका के जिस जहाज को सोमालियाई डाकुओं ने अगवा कर लिया था ,उसे सेशेल्स रक्षा बलों के सहयोग से और भारतीय नौसेना ने छुड़ा लिया है.अपहृत जहाज को सोमालियाई डाकुओं के चंगुल से निकाल पर भारतीय नौसेना बाहर लाई है. इस ऑपरेशन के दौरान तीन समुद्री लुटेरों ने सेशेल्स तटरक्षकों के सामने सरेंडर किया. श्रीलंकाई जहाज के चालक दल के सभी 6 सदस्य सही सलामत हैं.
आभार – TOI
Indian navy warship rescues 19 Pakistani nationals from Somali pirates pic.twitter.com/CYcS3HQyLl
— The Times Of India (@timesofindia) January 30, 2024
भारतीय नौसेना ने INS शारदा से किया आपरेशन पूरा
इनदिनों लगातार समुद्र में लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं, सोमालियाई लुटेरे इस ताक में रहते है कि कब माल से भरा शिपमेंट उनके आस पास से गुजरे और वो हमला करके उसे लूट लें. इस बार भी भारतीय नोसेना को श्रीलंका के मछली पकड़ने वाले एक जहाज के किनैपिंग की सूचना मिली . 27 जनवरी को तीन समुद्री लुटेरों ने श्रीलंकाई जहाज को कब्जा करके अपहरण कर लिया था. भारतीय नौसेना कोये पता चला तो नौसेना ने श्रीलंकाई जहाज का पता लगाने के लिए INS SHARDA तैनात किया.
तीन दिन में तीन सफल ऑपरेशन – नौसेना
भारतीय नौसेना ने दो दिन के अंदर सेशेल्स की सुरक्षा बलों के सहयोग से लुटेरों को 29 जनवरी को ट्रेस किया ,फिर उनकी धड़कपड़ हुई और तीनों लुटेरे पकड़े गये. पिछले तीन दिन में भारतीय नौसेना ने अदम्य साहस दिखाते हुए समुद्री लुटेरों को भगाया और मालवाहक और फिसिंग जहाज को बचाया. इनमें एक जहाज इरान का था, वही दूसरा पाकिस्तान का. इसमें 19 पाकिस्तानी मछुआरे मौजूद थे.