Saturday, July 27, 2024

कानपुर में बच्चा उठाने के मामले में दरोगा निलंबित

कानपुर में इन दिनों लोग बच्चा चोरी करने वाले गैंग से परेशान हैं. आये दिन इस तरह की खबरें आ रही है कि स्कूल से घर जाते समय बच्चा या तो गायब हो रहा है या स्कूल से दूर या अपने घर से काफी दूर मिला है. परेशान लोग लगातार अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जा रहे हैं. इस बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है.

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कठेरुआ थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह , दरोगा सौरभ और सिपाही प्रवीण कुमार को विभाग द्वारा तत्काल निलंबित किया गया है. इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने अपने निजी वाहन से नाबालिग बच्चों को उठाया ,यानी उनका अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे. तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कानपुर के पुलिस अधीक्षक तेज स्वरुप सिंह ने पूरे मामले की जांच कराई औऱ जांच में आरोप को सही पाया .अर्थात  शहर के तमाम लोग अपने बच्चों के गायब होने की शिकायत लेकर जिन पुलिसवालों के पास जा रहे थे असल मे वो ही इन बच्चों को गायब कराने वाले निकले. ये मामला तब सामने आय़ा जब 13 सितंबर को तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चों को अपने निजी वाहन में उठाने का मामला सामने आया.

बाइट-तेज स्वरूप सिंह (एसपी आउटर कानपुर)

Latest news

Related news