बुधवार शाम दिल्ली में एनसीपी नेता शरद पवार के घर पर INDIA गुट की पहली समन्वय समिति की बैठक होने जा रही है. बैठक के एजेंडे पर बात करते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “सीटों का बंटवारा उतना मुश्किल नहीं है. आज की बैठक के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं. आगे प्रचार कैसे होगा. रैली का क्या होगा. कौन कौन से मुद्दे हैं जिसे भारत में बिसरा दिया गया है. INDIA की पूरी कोशिश होगी की मुख्य मुद्दों की एक फेहरिस्त हो उसके बाद राज्यों में उस संदेश को लेकर जाया जाए.”
#WATCH दिल्ली: INDIA ब्लॉक की पहली समन्वय समिति की बैठक पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “सीटों का बंटवारा उतना मुश्किल नहीं है। आज की बैठक के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। आगे प्रचार कैसे होगा। रैली का क्या होगा। कौन कौन से मुद्दे हैं जिसे भारत में बिसरा दिया गया है। INDIA की पूरी… pic.twitter.com/4mvxHD80EE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
ललन सिंह और सीपीएम नेता नहीं होंगे मीटिंग में शामिल
INDIA गुट की पहली समन्वय समिति की बैठक में अभिषेक बैनर्जी के अलावा जेडीयू के ललन सिंह भी शामिल नहीं होंगे. उनकी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बैठक में जेडीयू की ओर से बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा को भेजा जा रहा है. वहीं मुंबई बैठक में समन्वय समिति में 14 सदस्यों में से एक सीपीएम का सदस्य होगा ये बताया गया था. साथ ही ये भी कहा गया था कि उस सदस्य का नाम सीपीएम बाद में तय कर के बताएगी. लेकिन अब खबर है कि सीपीएम की ओर से बुधवार को बैठक में कोई नहीं आएगा. पार्टी 16-17 सितंबर को एक बैठक करेगी जिसमें वह इंडिया समन्वय समिति में किसे भेजा जाए उसके नाम को फाइनल करेगी.
बैठक में अभिषेक बैनर्जी की कुर्सी रहेगी खाली-संजय राउत
वहीं INDIA दल की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के ना आ पाने पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, “अभिषेक बनर्जी इस कमेटी के सदस्य हैं और वे नहीं आ सकते क्योंकि भाजपा, केंद्र सरकार ऐसा नहीं चाहती. ED ने अभिषेक बनर्जी को आज की तारीख पर बुलाया है. हमने उनको कहा है कि हम उनकी कुर्सी खाली रखेंगे और संदेश देंगे कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसी हमारे INDIA के सदस्यों को यातना दे रही है.”
एक भी बड़ा नेता बैठक में नहीं होगा शामिल-सुशील मोदी
वहीं कथित तौर पर इंडिया गुट बनने से परेशान बीजेपी इंडिया गठबंधन को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. इस बार बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने इंडिया एलाइंस कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “इस बैठक में कोई बड़ा नेता नहीं है. हालात यह है कि उनकी बैठक से कोई ना कोई नाराज होकर ही बाहर निकलता है. इनके पास कोई चेहरा नहीं है हर पार्टी अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रही है. जिस तरह से इनके गठबंधन के लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं क्या कोऑर्डिनेशन कमिटी या इंडिया alliance की तरफ से कोई रेजोल्यूशन पास होगा कि सनातन धर्म का यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. “
इंडिया एलाइंस कोआर्डिनेशन कमेटी में कौन-कौन शामिल है
India alliance की 14 सदस्यीस कोर्डिनेशन कमिटी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, DMK प्रमुख एम के स्टालिन, कांग्रेस नेता केसी वेणुगेपाल, JMM के हेमंत सोरेन, शिवसेना (उद्धाव) से संजय राउत, RJD से तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस से अभिषेक बैनर्जी , आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढ़ा, एसपी से जावेद अली , JDU से ललन सिंह, CPI से डी राजा , नेशनल कांफ्रेंस (NC) से उमर अब्दुल्ला और PDP से महबूबा मुफ्ति शामिल है.
ये भी पढ़ें-Azam Khan:अल जौहर ट्रस्ट को लेकर यूपी, एमपी में एसपी नेता आजम खान के जुड़े परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा