Sunday, September 8, 2024

हेलीकॉप्टर क्रैश में 3 की मौत, पिछले 5 सालों में चीता और रूद्र को मिलाकर 17 क्रैश, क्या है वजह ?

आज फिर एक हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना से पूरा देश दहल उठा. इस घटना में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है. क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर कोई साधारण हेलीकॉप्टर नहीं था. बल्कि आर्मी का रुद्र हेलिकॉप्टर था . जिसमें दो पायलट सवार थे. इसके अलावा तीन अन्य लोग भी चॉपर में बैठे हुए थे. इस घटना को मिलाकर दो हफ्ते में भारतीय मिलिट्री का दूसरा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. पहले अरुणाचल के तवांग में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. जिसमें पायलट शहीद हो गया था. इसके बाद रुद्र हेलिकॉप्टर लोअर सियांग जिले के सिंगिंग गांव में क्रैश हो गया. इसमें दो पायलट समेत पांच लोग सवार थे. अब यही आंकड़ा अगर पिछले 5 सालों का देखें तो अब तक भारतीय मिलिट्री के 17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के सियांग से तकरीबन 25 KM दूर हुआ है. अभी मौके पर सेना की रेस्क्यू टीम शवों को निकालने में जुटी है. भारतीय सेना का कहना है कि इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.
इससे पहले पांच अक्टूबर को अरुणाचल के तवांग इलाके के पास भारतीय वायुसेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे में एक पायलट ने जान गंवाई थी. हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे. गंभीर रूप से घायल हुए पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
वैसे आमतौर पर हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल अक्सर बचाव कार्यों में देखा जाता है. चाहे वह बाढ़ पीड़ित इलाका हो या भूस्खलन वाला पहाड़ी इलाका. कहीं ग्लेशियर टूटा हो या आतंकी हमला हो. हेलिकॉप्टर्स ही सबसे अधिक इस्तेमाल होते हैं. सियाचिन में तैनात जवानों तक खाना और जरूरी सामान हेलिकॉप्टर से ही पहुंचाते हैं. ऐसे तमाम मौकों पर हेलीकॉप्टर काफी हद तक सहायक साबित होते हैं .लेकिन इन लगातार होते हादसों के चलते भारतीय सेना पिछले 5 सालों में 17 हेलीकॉप्टर और कई जांबाज पायलट गंवा चुकी है . सवाल ये है कि इन हादसों के पीछे वजह क्या है. मौसम या कोई तकनीकी कारण.

जानते हैं कि पांच साल के 17 बड़े हेलिकॉप्टर हादसे कौन से हैं. तो उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है . यहाँ पढ़िए कि कौन हेलीकॉप्टर कब और कहाँ क्रैश हुआ .

21 अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के सिंगिंग गांव में रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश. पांच जवान सवार थे.
इससे पहले 05 अक्टूबर 2022 अरुणाचल प्रदेश के ही तवांग में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, इसमें एक पायलट शहीद हुआ था.
इससे पहले ठीक ऐसा ही हादसा पिछले साल 8 दिसंबर 2021 में हुआ था. जब भारतीय वायुसेना का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर चेन्नई के पास क्रैश हुआ था, जिसमें सीडीएस विपिन रावत समेत 14 लोग शहीद हो गए थे.
इससे पहले भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर 18 नवंबर 2021 में क्रैश हुआ था. जिसमें एक जवान जख्मी हुआ था.
21 सितंबर 2021 में भारतीय थल सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें दो जवान शहीद हुए .
3 अगस्त 2021 में भारतीय थल सेना का एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (ALH-WSI) क्रैश हुआ. जिसमें दो जवान शहीद हुए थे .
25 जनवरी 2021 में भारतीय थल सेना का ALH-WSI क्रैश हुआ, जिसमें 1 जवान शहीद और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ.
9 मई 2020 में भारतीय सेना का ALH क्रैश जिसमें 5 जवान जख्मी हुए .
24 अक्टूबर 2019 में भारतीय सेना का ALH क्रैश हुआ जिसमें 9 जवान घायल हुए.
27 सितंबर 2019 में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे.
10 अप्रैल 2019 को भारतीय नौसेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश . इस हादसे में गनीमत ये रही की ना तो कोई शहीद हुआ और ना ही कोई ज़ख़्मी.
23 मई 2018 में इंडियन एयरफोर्स का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश जिसमें दो जवान जख्मी हो गए.
3 अप्रैल 2018 में इंडियन एयरफोर्स का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश.
6 अक्टूबर 2017 को इंडियन एयरफोर्स का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर  क्रैश हुआ, जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे.
5 सितंबर 2017 को भारतीय वायु सेना का ALH क्रैश हुआ जिसमें दो जवान घायल हुए.
04 जुलाई 2017 को इंडियन एयरफोर्स का ALH क्रैश हुआ जिसमें 3 जवान शहीद हुए.
15 मार्च 2017 को इंडियन एयरफोर्स का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश जो  हुआ था. जिसमें न कोई शहीद- न जख्मी.
ये हादसे ना केवल सैनिकों के लिए बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी चिंता का विषय बन रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news