Sunday, September 8, 2024

Damoh Ganga Jamuna School : 3 आरोपी गिरफ्तार, मीडिया से छुपाकर कोर्ट में हुई पेशी, भेजे गये जेल

दमोह (मध्यप्रदेश ) एमपी के दमोह से एक बड़ी खबर है. यहां के चर्चित गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamuna School) मामले में दमोह पुलिस ने गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamuna School) से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपी को जेल भेज दिया  है.

स्कूल पर जबरन इस्लामी तालीम देने का आरोप

दमोह का  चर्चित गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamuna School) बच्चियों को जबरन हिजाब पहनाने के साथ इस्लामिक शिक्षा देने के मामले में सुर्खियों में आया था. प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने स्कूल के संचालको और प्रिंसिपल टीचर्स और अन्य स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हाई प्रोफाइल इस मामले में लगातार आरोपियो की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही थी .इसी बीच पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षक और चौकीदार गिऱफ्तार

गिरफ्तार हुए आरोपियो में स्कूल की प्रिंसिपल आफसा शेख , गणित विषय के टीचर अनस अहतर और चौकीदार रुस्तम को गिरफ्तार किया. दमोह पुलिस गिरफ्तारी के बाद से तीनों आरोपियों को मीडिया से छिपाती रही और शाम को जिला कोर्ट में आरोपियो को पेश किया गया. रविवार होने की वजह से जिला न्यायलय में सिर्फ सीजेएम कोर्ट खुला था ,जहां सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह ने तीनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.

इस मामले में अगकी सुनवाई 24 जून को होगी. आरोपियो के वकील अनुनय श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने दर्ज मामले में एक धारा का और इजाफा किया है. वही आज रविवार होने की वजह से सेशन कोर्ट बन्द है लिहाजा कल यानी सोमवार को अपील की जाएगी, दूसरी तरफ जिले के एसपी राकेश सिंह के मुताबिक फिलहाल तीन आरोपी पकड़े हैं ,शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news