Sunday, December 22, 2024

पटना-हावड़ा के बीच Vande Bhrat Train चलाने की तैयारी, साढ़े 6 घंटे में पूरी होगी 532 Km की यात्रा

पटना   राजधानी पटना से हावड़ा (पिश्चिम बंगाल) तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. प्रस्तावित है कि इस रुट पर ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और और करीब 532 किलोमीटर की दूरी साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी.

राजेंद्र नगर कोचिंग कॉप्लेक्स से कमिशनिंग जारी

पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉप्लेक्स से कमिशनिंग का काम चल रहा है. ट्रेन कहां-कहां रुकेगी, इसका किराया कितना होगा ,ये सब ट्रायल के बाद तय होगा. रेल अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीद है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में ट्रेन का ट्रायल पूरा हो जायेगा.

 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी

वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम रफ्तार अभी तक 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वंदे भारत के लिए ट्रेन की रफ्तार रेल ट्रैक की स्थिति को देखते हुए तय की जाती है. उम्मीद जताई जा रही है कि पटना हावड़ा रेलखंड पर कम से कम 130 की रफ्तार से ट्रेन को चलाया जा सकेगा. इस रेलखंड पर अवैध क्रॉसिंग और जानवरों के आने की संभवाना कम होने के कारण रेल अधिकारी मान रहे हैं कि यहां सेमीस्पीड वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार सामान्य से अधिक रखी जा सकेगी. अभी तक बिहार से एक ही वंदेभारत ट्रेन चलती है. पटना से चलने वाली वाली ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.

 पटना से रांची वंदे भारत के रुट में बदलाव

अभी पटना से रांची के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन के रुट में बदलाव कर इसे बरकाकाना से मुरी होते हुए रांची पहुंचाया जा रहा है. ये बदलाव हाल ही में हुए भूस्खलन के कारण रेल ट्रैक पर जमा हुए गाद की वजह से किया गया है. हेहल से सांकी स्टेशन के बीच बारिश के कारण भू स्खलन हुआ था, जिसके कारण ट्रैक पर मलबा आ गया. रेलवे के मुताबिक अगले आदेश तक पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन इसी मार्ग से होकर जायेगी .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news