Friday, November 22, 2024

2nd phase of Lok Sabha elections 2024: बिहार से लेकर केरल तक …इन दिग्गज की किस्मत है दांव पर

नई दिल्ली 2nd phase of Lok Sabha elections 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो जायेगा. आज 13 राज्यों के 89 सीटों पर जनता दिग्गजों की किस्मत के फैसले के लिए वोट करेगी.

2nd phase of Lok Sabha elections 2024 : कौन कौन दिग्गज है मैदान में ? 

वायनाड-  आज  केरल की वायनाड सीट में वोटिंग हो रही है. यहां से कांग्रेस नेता  राहुल गांधी दूसरी बार मैदान में हैं. यहां राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने के सुरेंद्रण को उतारा है, वहीं लेफ्ट से अनी राजा उम्मीदवार हैं.

राजनंदगांव -छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी किस्मत आजम रहे हैं. यहां बघेल के सामने बीजेपी के संतोष पांडेय उम्मीदवार के तौर पर हैं.मानe जा रहा है कि यहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.

पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया सीट पर आज काटें की टक्कर है . यहां से निर्दलीय उम्मीदवार  पप्पू यादव का मुकाबला राजद की उम्मीदवार बीमा भारती से है . पप्पू यदाव का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है.

कोटा- राजस्थान के  कोटा  सीट से 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला जहां भाजपा के उम्मीदवार हैं, वहीं कांग्रेस ने प्रह्लाद गुंजल को यहां से टिकट दिया है. प्रल्हाद गुंजाल हाल ही में बीजेपी छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

मेरठ- यूपी के मेरठ से रामायण धारावाहिक के किरदार अरुण गोविल मैदान में है.अरुण गोविल का मुकाबला समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा है. हलांकि यहा से बीएसपी के उम्मीदवार देवव्रत त्यागी भी मैदान में हैं.

मथुरा– यहां से वर्तमान सांसद हेमा मालिनी उम्मीदवार  हैं

गौतमबुद्ध नगर – यहां से बीजेपी के महेश शर्मा तीसरी बार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं.

अमरोहा – यहां से बसपा छोड़ कांग्रेस मे आये दानिश अली कांग्रेस के उमीदवार हैं.

खजुराहो-  मध्य प्रदेश के खजुराहो में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव मैदान में हैं.  यहां सपा उम्मीदवार का नॉमिनेशन रद्द हो जाने की वजह से वीडी शर्मा को वॉकओवर मिल गया है.

बेंगलुरु ग्रामीण से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दामाद सीएन मंजूनाथ की किस्मत भी आज इवीएम में बंद हो जायेगी. सीएन मंजूनाथ को भाजपा ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश के खिलाफ उतारा है.

आउटर मणिपुर- हिंसा की आग मे कई महीनों तक चले मणिपुर आउटर में आज मतदान है

16 करोड़ मतदाता आज डालेंगे वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों के 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए एक लाख 67 हजार पोलिंग बूथ बनाये गये हैं.

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर कल सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट, वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने की जनता…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news