Sunday, November 3, 2024

24th Passing Out Parade का हुआ आयोजन,बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को मिला सम्मान

संवाददाता पुरुषोत्तम कुमार गया: दिसंबर को देश की सबसे युवा प्री-कमीशन प्रशिक्षण अकादमी ओटीए गया में 24वीं पासिंग आउट परेड 24th Passing Out Parade का आयोजन किया गया. इस दौरान टेक्निकल एंट्री स्कीम -42 कोर्स के 94 और स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स -51 कोर्स के 27 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर कमीशन प्राप्त किया .वहीं बिहार के तीन कैडेट्स भी सैन्य अधिकारी बनेंगे.इनमें शामिल मित्र देशों के सात कैडेट्स कमीशन प्राप्त कर अपने देशों की सेना का अंग बनेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार थे.

24th Passing Out Parade में कैडेट्स को मिला सम्मान

गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी परिसर में अवार्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को ओटए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास के द्वारा सम्मानित किया गया.इस खास मौके पर सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस बार 9 दिसंबर को ओटए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है.इस सत्र के कुल 128 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे.जिनमें 7 कैडेट्स मित्र देशों के हैं. इनमें 2 कैडेट्स वियतनाम और 5 कैडेटस भूटान देश के शामिल हैं.

सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना

इस मौके पर उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने कहा कि आज से आपके नए जीवन की शुरुआत होने हो रही है.पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम बाधा पर पैर रखकर आप आगे की ओर बढ़ेंगे. यह आपका अंतिम पग नहीं बल्कि आपके जीवन की नई शुरुआत होगी.आपका जीवन अनुशासित होना चाहिए.आपके कार्य से आपकी पहचान होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि देश सेवा आपके लिए सर्वोपरि होनी चाहिए.सेना के सभी सैनिक का देश के लिए मर मिटने का जज़्बा होना चाहिए. इसके लिए हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news