Saturday, September 21, 2024

Karnataka cabinet expansion: विरोध प्रदर्शन के बीच, सिद्धारमैया सरकार के लिए 1 महिला समेत 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और आठ अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के एक सप्ताह बाद कर्नाटक को शनिवार को 24 कांग्रेस विधायकों के मंत्रियों के रूप में शपथ लेने के साथ ही कर्नाटक सरकार का कैबिनेट पूरा हो गया.

दोपहर 12 बजे दिलाई गई 24 विधायकों को शपथ

शनिवार को बेंगलुरु में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कर्नाटक कांग्रेस के 24 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई. कर्नाटक के नए निर्वाचित विधायक दिनेश गुंडू राव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, टी. आर. बालप्पा ने मंत्री पद की शपथ ली.


इसके साथ ही विधायक एस. एस. मल्लिकार्जुन, टी. एस. संगप्पा, डॉ. एस.आर. पाटिल, मंकल वैद्य को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई


इनके साथ ही कर्नाटक के नए निर्वाचित विधायक के. वेंकटेश, डॉ. एच. सी. महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, के. एन. राजन्ना ने मंत्री पद की शपथ ली.


विधायक एच. के. पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन. चेलूनारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही कर्नाटक कैबिनेट का गठन पूर्ण हो गया.

कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने किया विरोध

एक तरफ जहां बेंगलुरु में मंत्रियों का शपथ ग्रहण चल रहा था दूसरी तरफ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय के बाहर कर्नाटक कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के समर्थक अपने नेता के लिए मंत्री पद की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

मंत्रिमंडल में सभी जाति और समाजों का रखा गया है ध्यान- सिद्धारमैया

शपथ ग्रहण से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि, “हमने क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक न्याय की दृष्टि से निर्णय लिया है (मंत्रीपरिषद पर). हमने हाई कमांड के साथ इस पर गहन चर्चा करने के बाद ही मंत्री परिषद तय किया है. हम अगली कैबिनेट बैठक पर अपने किए वादों पर फैसला लेंगे. अगली कैबिनेट बैठक जून में होने की संभावना है.”

कांग्रेस ने शुक्रवार को शपथ लेने वाले मंत्रियो के नाम, चुनावक्षेत्र और जाति की एक लिस्ट जारी की थी

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने 24 विधायकों की लिस्ट जारी की थी. ये लिस्ट करनाटक में मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों के नाम की थी. लिस्ट में विधायकों के नाम के साथ उनका चुनाव क्षेत्र और जाति लिखी गई थी. लिस्ट के मुताबिक सिद्धारमैया कैबिनेट का हिस्सा बनने वाले विधायकों में 4 वोकलिंगा समुदाय से तो 5 विधायक लिंगायत समुदाय के अलग-अलग जातियों से आते हैं. जबकि एक नामधारी रेड्डी समुदाय से तो 2 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति से आते हैं. इसके अलावा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से 2 तो एक मंत्री अल्पसंख्क जैन समुदाय से बनाए गए है.

देखिए पूरी लिस्ट
1.एच के पाटिल – गडग से चुनाव जीते है और नामधारी रेड्डी समाज से आते हैं.
2. कृष्णा वायरेगोड़ा – बायतारायनपुरा से चुनाव जीता है और वोकालिंगा समुदाय से आते हैं.
3.एम चेलुवरायास्वामी—मंडया विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आये हैं और वोकलिंगा समुदाय से आते हैं.
4.के व्यंकटेश – पेरियापाटन से जीते हैं और वोकालिंगा समुदाय से आते हैं.
5.डॉ.एच सी महादेवप्पा – मैसुरु से चुनाव जीते हैं और अनुसूचित जाति (SC) कोटे से आते हैं.
6.ईश्वर खंडारे ने बिदर से चुनाव जीता है और बंजिगा वीराशिवा लिंगायत समुदाय से आते हैं.
7.क्याथासंद्रा एन राजन्ना ने टुमकुर से चुनाव जीता है और अनुसूचित जनजाति (ST) के कोटे से मंत्रालय मिल रहा है.
8.दिनेश गुंडु बेंगुलुरु से चुनाव जीते है और ब्राह्मण समाज से आते हैं.
9.सारानावासप्पा दर्शहानापुर ने यादगीर से चुनाव जीते है और रेड्डी लिंगायत समुदाय से आते हैं.
10.शिवानंद पाटिल ने बीजापुर से चुनाव जीता है और पंचमशाली लिंगायत समुदाय के प्रतिनिधि होने के नाते मंत्री पद मिल रहा है.
11.तिमापुर रामप्पा बालप्पा ने बगलकोट स चुनाव जीता है और अनुसूचित जाति (ST) से आते हैं.
12.एस एस मल्लिका अर्जुन देवनगिरी से जीत कर आये हैं और सदर लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं.
13.तंगादागी शिवराज संगप्पा – कोपल से जीते हैं, अनुसूचित जाति भोवी से आते हैं .
14.डॉ. शरन प्रकाश रुद्रप्पा पाटिल – गुलबर्गा से जीत कर आये हैंऔर इन्हें मंत्रीपद आदि बंजिगा लिंगायत समुदाय से आने के कारण मिल रहा है.
15.मलकाल वैद्या उत्तर कन्नडा से जीते हैं और मोगावीरा (बीसी) से आने के कारण इन्हें मंत्री पद से नवाजा जा रहा है.
16.लक्ष्मी आर हिब्बालकर ने बेलगावी से चुनाव जीता है और पंचमशाली लिंगायत समिदाय से आते हैं.
17.रहीम खान ने बिदर से जीत हासिल की है और अलपसंख्यक मुस्लिम समाज से आने के कारण मंत्री पद मिल रहा है.
18.एस सुधाकर ने चित्रदुर्गा से चुनाव जीता है और अल्पसंख्यक जैन समुदाय से आने के कारण मंत्री पद मिल रहा है.
19.संतोष एस लाड ने धाड़वाड़ से चुनाव जीता है और मराठा बैकवर्ड क्लास से आने के कारण इन्हें मंत्री पद मिल रहा है .
20.एनएस बोसराजू रायचुर से जीत कर आये हैं और राजू बीसी समुदाय से आने के कारण मंत्रिमंडल मे शामिल किये जा रहे हैं.
21.सुरेशा बीएम – बैंगलुरु बंगलुरु से जीते हैं और कुरुबा बीसी समुदाय से आने कारण मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
22.मधु बंगरप्पा शिमोगा शिमोगा से जीतकर आये हैं, इडीगा बीसी से आने कारण इन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
23.डॉ. एम सी सुधाकर चिकाबल्लापुर से जीते हैं और वोकलिंगा समुदाय से आने कराण इन्हें मंत्रीपद मिल रहा है.
24.बी नागेंद्र बेल्लारी से जीते हैं और अनूसुचित जनजाति (ST) का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news