गया अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ पटना
जिस बिहार के लोग देश विदेश में अपनी शिक्षा और उंची सोच से दुनिया को बदल रहे हैं, वही बिहार किस तरह से दिन व दिन अंधविश्वास और दानवी सोच का शिकार बनता जा रहा है इसका एक बड़ा मामला सामने आया है,जिसने ये बता दिया है कि ऐसी सोच रही तो समाज को गर्त में जाने से कोई रोक नहीं सकता है.
शनिवार को भगवान बुद्ध की तपोभूमि गया में ऐसा कुछ हुआ जिसने इंसानी बर्बरता की सीमाएं तोड़ दी .
मामला गया जिले के डुमरिया इलाके का है जहां एक महिला को गांव के लोगों ने उसके घर से खींच कर निकाला और मॉबलिंचिंग कर पहले तो पीट पीट कर अधमरा कर दिया,फिर पेट्रोल डाल कर जला दिया. पूरे इलाके में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो इस घटना को अंजाम देने वाले को रोक सके.
क्या था पूरा मामला ?
गया जिले के डुमरिया प्रखंड प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के पचमह गांव में लोगों ने एक महिला को डायन के आरोप लगाकर जिंदा जलाकर मार डाला. पहले तो लोगों ने महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया. पूरे गांव के सामने वो तड़प तड़प कर मर गई. कोई सबूत ना बचे इसके लिए जलती हुई औरत को सड़क पर छोड़ कर हत्यारे ग्रामीणों ने उसके घर में आग लगाकर पूरे सामान को तहस-नहस कर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि घटना की सूचना पाकर जब पुलिस गांव में पहुंची तो पुलिस वाले पर ही पथराव शुरू कर दिया.घटना को रोकने की जगह पुलिस के जवानों ने खुद भाग कर अपनी जान बचाई. इसी बीच महिला को लोगों ने जलाकर मार डाला.
कौन थी महिला और उसपर क्या था आरोप ?
40 साल की हेमंती इसी गांव की रहने वाली थी. घटना को लेकर मृतक महिला के पति ने बताया कि गांव के ही चंद्रदेव भुइयां के बेटे की एक महीना पहले मौत हो गई थी. उसी मामले में परिवार के लोग उसकी पत्नी पर डायन का आरोप लगा रहे थे.कुछ दिन पहले पंचायत बिठाकर मामले को हल करने की कोशिश की गई थी लेकिन कुछ बात नहीं बन सकी. इसके बाद आज मृतक चंद्रदेव भुइयां के परिजनों ने झारखंड के आसपास के इलाके से किसी झाड़फूंक करने वाले ओझा को बुलाया.
ओझा ने महिला को डायन बताकर सजा-ए-मौत का फरमान जारी कर दिया
झारखंड के नौडीहा क्षेत्र से आये ओझा मुन्ना ने महिला को डायन बता कर सजा-ए-मौत का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद क्या था, सभी लोग महिला के परिवार वाले के ऊपर टूट पड़े. घर के भीतर परिवार वाले अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह इधर उधर छुप रहे थे इसी बीच तांत्रिक ने महिला के घर में छत के रास्ते से प्रवेश किया और महिला को घसीट घसीट कर बाहर लेकर आया,फिर सबने जमकर पिटाई किया. जब महिला अधमरी होकर बेहोश हो गई तो लोगों ने उसके ऊपर घर का बिछावन डालकर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया.महिला की दर्दनाक मौत हो गई है.
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. घटना स्थल पर कई थाने की पुलिस को तैनात किया गया है,पूरे गांव में स्थिति तनावपूर्ण है.
पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है. डीएसपी मनोज राम का कहना है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. जाहिर है कार्रवाई होगी भी,लेकिन जिस सोच ने इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कार्रवाई जरुरी है.वो ओझा जिसने एक ग्रामीण महिला के लिए मौत का फरमान जारी कर दिया और वे गांव वाले जिसने उस फरमान को अंजाम दिया,सभी रेयरेस्ट ऑफ रेयर सजा के हकदार हैं.
भगवान बुद्ध की तपोभूमि गया में ऐसा कुछ हुआ जिसने इंसानी बर्बरता की सीमा को तोड़ दिया . #BiharNews pic.twitter.com/F3MZ2Wi1Ka
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 5, 2022