बुधवार को और दो विपक्षी सांसदों को अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया. इस निलंबन के बाद कुल निलंबित सांसदों की संख्या 143 हो गई. इस बीच, एक कार्यकर्ता ने संसद की आचार समिति में शिकायत दर्ज कर धनखड़ का मजाक उड़ाने वाले सांसदों को निष्कासित करने की मांग की है.
किन दो सांसदों को किया गया निलंबित
तो आपको बता दें, लोकसभा ने बुधवार को दो और विपक्षी सांसदों को सदन में तख्तियां दिखाने पर निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले सांसद है केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाज़िकादान और सीपीआई (एम) के ए एम आरिफ. दोनों को अनियंत्रित व्यवहार के लिए बचे हुए शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. दोनों के निलंबन को लेकर लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही लोकसभा में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 97 पहुंच गई. राज्यसभा में यह संख्या 46 है.
#WATCH लोकसभा सांसद सी थॉमस और AM आरिफ को “तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने” के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया। pic.twitter.com/qeQvNrTrM8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
खरगे के आवास पर हुई विपक्षी सांसदों की बैठक
लोकसभा से दो और सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी सांसदों की एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद पार्टी सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हम 22 दिसंबर तक इंतजार करेंगे कि सरकार सांसदों का निलंबन वापस ले…नहीं तो 22 दिसंबर को निलंबित सांसदों और INDIA गठबंधन के सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई INDIA गठबंधन की बैठक के बाद पार्टी सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हो रही है। हम 22 दिसंबर तक इंतजार करेंगे कि सरकार सांसदों का निलंबन वापस ले…नहीं तो 22 दिसंबर को निलंबित सांसदों और INDIA गठबंधन के… pic.twitter.com/kjnoKhuh7y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
ये भी पढ़ें-Jagdeep Dhankhar Mimicry: कांग्रेस ने खोला जवाबी मोर्चा, खड़गे बोले-जात-पात की बात कर उपराष्ट्रपति…