Tuesday, December 24, 2024

Opposition MP suspended: सुरक्षा में चूक पर चर्चा की मांग को लेकर 2 और लोकसभा सांसद निलंबित, कुल आकड़ा हुआ 143

बुधवार को और दो विपक्षी सांसदों को अनियंत्रित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया. इस निलंबन के बाद कुल निलंबित सांसदों की संख्या 143 हो गई. इस बीच, एक कार्यकर्ता ने संसद की आचार समिति में शिकायत दर्ज कर धनखड़ का मजाक उड़ाने वाले सांसदों को निष्कासित करने की मांग की है.

किन दो सांसदों को किया गया निलंबित

तो आपको बता दें, लोकसभा ने बुधवार को दो और विपक्षी सांसदों को सदन में तख्तियां दिखाने पर निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले सांसद है केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाज़िकादान और सीपीआई (एम) के ए एम आरिफ. दोनों को अनियंत्रित व्यवहार के लिए बचे हुए शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. दोनों के निलंबन को लेकर लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही लोकसभा में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 97 पहुंच गई. राज्यसभा में यह संख्या 46 है.

खरगे के आवास पर हुई विपक्षी सांसदों की बैठक

लोकसभा से दो और सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी सांसदों की एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद पार्टी सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हम 22 दिसंबर तक इंतजार करेंगे कि सरकार सांसदों का निलंबन वापस ले…नहीं तो 22 दिसंबर को निलंबित सांसदों और INDIA गठबंधन के सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.”

ये भी पढ़ें-Jagdeep Dhankhar Mimicry: कांग्रेस ने खोला जवाबी मोर्चा, खड़गे बोले-जात-पात की बात कर उपराष्ट्रपति…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news