Monday, December 9, 2024

उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ ट्रांसफर पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में लगातार अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. 15 आइपीएस और 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद एक बाऱ फिर से दो IPS और 20 PCS अधिकारियों के तबादले हुए.अलीगढ 38वीं बटालियन में तैनात जनरल अनीश अहमद अंसारी को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) बनाकर डीजीपी मुख्यालय भेजा गया. वहीं सहकारिता प्रकोष्ठ के एसपी अखिलेश निगम को अलीगढ 38वीं बटालियन का जनरल बनाया गया.
इनके अलावा
ज्ञानवती तिवारी को एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस वाराणसी,
रंजन सिंह एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय
अमित किशोर श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी सीटी बदांयू,
रचना मिश्रा, सेक्टर ऑफिसर ,CBCID,गोरखपुर
अमित कुमार,नगर एडिशनल एसपी,एसटीएफ लखनऊ,
ब्रजेश कुमार सिंह ,एडिशनल एसपी एसटीएफ,लखनऊ
डॉक्टर राकेश मिश्रा ,एडिशनल एसपी , लखनऊ
गीतांजलि सिंह, एडिशनल एसपी ,पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ
जितेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी , एंटी करप्शन , लखनऊ
अमृता मिश्रा , एडिशनल एसपी स्थापना डीजीपी मुख्यालय
प्रवीण सिंह चौहान, उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी,पीएसी प्रयागराज और
राहुल रुसिया को एडिशनल एसपी टेक्निकल सर्विसेस,लखनऊ बनाया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news