दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर मौजूद सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है.पुलिस के मुताबिक घटना 20 अगस्त की रात करीब 9:15 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि MP’s flats से एक युवती ने नीचे छलांग लगा दी है.मृतक युवती की पहचान आयुषी के रुप में हुई है.आयुषी पंडित पंत मार्ग के पास बने धोबी घाट में रहती थी.शनिवार शाम ये युवती यमुना ब्लॉक की छत पर पहुंची और इसके बाद नीचे गिर गई.मामले का सीसीटीवी पुटेज सामने आया है जिसमें आय़ुषी छत की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है.बाद में पुलिस को छत पर उसका फोन और पर्स मिला.पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन जांच हर एंगल से की जा रही है
दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर मौजूद वीवीआईपी सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से गिरकर 18 वर्षीय युवती की मौत.घटना 20 अगस्त रात करीब 9:15 बजे की है.पुलिस को सूचना मिली थी कि MP's flats से एक युवती ने नीचे छलांग लगा दी है.सीसीटीवी पुटेज में युवती छत की ओर जाते दिखाई दी.@DelhiPolice pic.twitter.com/goZl146DKA
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 21, 2022