Saturday, November 23, 2024

प्रदूषण से बेहाल दिल्ली को निजात दिलाने निकले 150 स्मॉग गन

दीवाली की रात प्रतिबंध के बावजूद जिस रफ्तार से दिल्ली वासियों ने पटाखे जलाये और बारूद के धुएं से शहर के कोने-कोन को भर दिया, उससे पूरी दिल्ली की हवा में जहरीली हो गई है. हवा का स्तर जो अक्तूबर के शुरुआत में ‘खराब’ था वो अब ‘खतरनाक’ तक पहुंच गया है. दिल्ली में बढ़े इस बेतहाशा प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने आज से पूरी दिल्ली में 150 मोबाइल एन्टी स्मॉग गन की शुरुआत की है. इन स्माग गन्स की मदद से पानी की बौछार कर हवा में उड़ रहे प्रदूषित और धूल के कणों को कम करने की कोशिश की जायेगी.

इस साल दिल्ली सरकार और प्रदूषण बोर्ड ने दिल्ली में पूरी तरह से पटाखों की बिक्री और उसे फोड़ने पर बैन लगाया था, लेकिन दिल्ली में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने इसका खूब माखौल उड़ाते हुए जम कर आतिशबाजी की इसे ट्वीटर पर शेयर भी किया .

ट्वीटर पर ट्रेंड चलाया गया -#DHUAHUAKEJRIWAL

हरीश खुराना, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता

 

बीजेपी नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने पहले तो पटाखा बैन के खिलाफ धरना दिया ,फिर इस छोटे से बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया

 

 

दिल्ली में पटाखा बैन के सहारे बीजेपी आम आदमी पार्टी सरकार पर जम कर हमले कर रही है. लगातार पटाखा बैन को तुगलकी फरमान बता रही है लेकिन सवाल ये उठता है कि जब डाक्टर भी बता रहे है कि इस समय दिल्ली में जो प्रदूषण का जो स्तर है वो किसी भी कमजोर स्वस्थ वाले व्यक्ति को खतरनाक स्थिति तक पहुंचा सकता है. सांस,फेफड़ा और हृदय की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल है.

ऐसे में इस तरह की राजनीतिक स्टंटबाजी से किसका भला करने की कोशिश की जा रही है. राजनीति जनता के भले के लिए की जाती है न कि राजनीति के नाम पर जनता की जान से खिलवाड़ करने. बीजेपी जो हिंदू धर्म का परचम उठाए धूमती है व ये क्यों भूल जाती है दीवाली दीपों त्योहार है, ना कि बारूद को आग लगाकर अपने ही वातावरण को खराब करने का.

दिल्ली में जिस तरह से बीजेपी के नेताओं ने सरकार और प्रदूषण बोर्ड के फैसले का मजाक उड़ाया वह किसी सत्ताधारी पार्टी के लिए अशोभनीय स्थिति है.

दिल्ली में बच्चों से कर बुजुर्गों तक का बुरा हाल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news