Sunday, December 22, 2024

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में यजमान होंगे 14 couple host, काशी का डोमराजा परिवार भी आमंत्रित

अयोध्या:भव्य राम मंदिर में श्री राम लाल की मूर्ति 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होने जा रही है. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आए 14 दंपति यजमान 14 couple host के दायित्व का निर्वहन करेंगे.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक,अनुष्ठान 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ और शनिवार को इसका पांचवा दिन था.

14 couple host में ये रहेंगे शामिल

अंबेकर ने बताया हिंदू धर्म के अंतर्गत एक मंदिर की पूजा में व्यापक अनुष्ठान होते हैं .कई अधिवास होते हैं. मुख्य प्राण प्रतिष्ठा पूजा में 14 दंपति हिस्सा लेंगे.यह सभी भारत के उत्तर, पूर्व,पश्चिम,दक्षिण और पूर्वोत्तर से है. यजमानों की सूची में उदयपुर से रामचंद्र खरादी, असम से राम कुई जेमी,जयपुर से गुरचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, मुल्तानी से रमेश जैन, तमिलनाडु से आदलरासन और महाराष्ट्र विट्ठल कामनले शामिल है.इसी तरह महाराष्ट्र के लातूर से घुमंतू समाज ट्रस्ट से महादेव राव, कर्नाटक से लिंगराज बासवराज, लखनऊ से दिलीप वाल्मीकि,डोम राजा के परिवार से अनिल चौधरी काशी से कैलाश यादव, हरियाणा के पलवल से अरुण चौधरी और काशी से कवींद्र प्रताप सिंह भी सूची में शामिल है.अंबेकर ने कहा यह लोग इस समारोह में अपनी पत्नी के साथ शामिल होंगे. इनका व्यापक सहभाग होगा और धार्मिक ग्रंथो में जैसा उल्लेख है उसी प्रकार से समग्र पूजा की जा रही है.

शनिवार को हुआ विग्रह स्नान

शनिवार को हुए अनुष्ठान में भगवान के विग्रह को देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई शक्कर और पुष्प अर्पित किया गया. इस समारोह के एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू में विग्रह को स्नान कराना और गर्भ गृह का शुद्धिकरण शामिल राज्य में देश भर से विभिन्न धार्मिक स्थानों से ले गए जल से शुद्धिकरण शामिल रहा.जिसमे देशभर से विभिन्न धार्मिक स्थानों से लाए गए जल से शुद्धिकरण किया गया.16 जनवरी को प्रारंभ हुआ यह अनुष्ठान आरएसएस नेता अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी उषा मिश्रा द्वारा किया गया. अनिल मिश्रा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पन्द्रह न्यासियों में से एक है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news