Friday, February 7, 2025

Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीतों का सीएम शिवराज सिंह ने किया स्वागत, कुनो पार्क में अब 20 हुई चीतों की संख्या

शनिवार को महाशिवरात्री के मौके पर 12 चीतों की दूसरी खेप को लेकर भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में उतरा. दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीतों के स्वागत के लिए वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वनमंत्री भूपेंद्र सिंह पहले से ही मौजूद थे. सभी चीतों को क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ा गया. शनिवार को आए 12 चीतों को मिलाकर अब कूनो (Kuno National Park) में चीतों की संख्या 20 हो चुकी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाबिमिया से आए आठ चीतों को 17 सितंबर 2022 को क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ा था.

ये भी पढ़ें- CPI-ML 11th congress: कम्युनिस्ट पार्टी माले की कांग्रेस में बोले नीतीश कुमार, साथ मिलकर…

दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीतों को शिवराज सिंह ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा.

शनिवार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों की दूसरी खेप को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा.

इस मौके पर शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि, “महाशिवरात्रि पर फिर मध्य प्रदेश को बहुत बड़ी सौगात मिली है, मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. पहले 8 चीते आए थे और आज फिर से 12 चीते आए हैं. पहले जो चीते आए वे इस वातावरण में पूरी तरह से ढ़ल चुके हैं, वे स्वभाविक रूप से जीवन जी रहे हैं”

दो केंद्रीय मंत्री भी थे चीतों के स्वागत के लिए मौजूद

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी श्योपुर में मौजूद थे. तोमर ने कहा, “मुझे खुशी है कि सरकार ने इस परियोजना के तहत हर साल 12 चीते आएं इसका MoU किया है. ये कूनो सेंचुरी (Kuno National Park) पूरे एशिया में आकर्षण का केंद्र बनेगी. इस परियोजना से चीतों की तो रक्षा होगी ही साथ ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.”

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी चीतों के छोड़े जाने के समय मौजूद रहे उन्होंने कहा कि, “PM मोदी ने दिसंबर ने चीता प्रोजेक्ट को शुरू किया था. आज इस प्रोजेक्ट का दूसरा भाग शुरू हुआ है. इस बीच नामीबिया से आए चीतों का क्वारंटाइन पूरा हो गया है. बड़ी बात है कि म.प्र. सरकार के वन विभाग अधिकारियों ने 6 महीने में 450 चीता मित्र तैयार किए हैं.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news