बुधवार सुबह राजस्थान के भरतपुर जिले में हुई बस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोग गुजरात के तीर्थयात्री थे. घटना में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे तभी एक ट्रेलर ट्रक ने उनकी बस में पीछे से टक्कर मार दी.
#WATCH राजस्थान: भरतपुर जिले के हंतरा के पास जयपुर-आगरा राजमार्ग पर एक ट्रेलर वाहन के बस से टकरा जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। SP भरतपुर मृदुल कछावा ने पुष्टि की। बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे।
वीडियो अस्पताल से हैं जहां… pic.twitter.com/Jbq9Jahhan
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
छह महिलाओं और पांच पुरुषों की मौके पर ही मौत
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा के हवाले से एएनआई ने बताया कि हादसा सुबह 4.30 बजे जयपुर-आगरा हाईवे पर भरतपुर के लखनपुर इलाके में हंतरा फ्लाईओवर पर हुआ. पुलिस ने बताया कि एक ट्रेलर ट्रक ने तीर्थयात्रियों की बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह महिलाओं और पांच पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई.
ईंधन पाइप फटने के बाद बस को रोकना पड़ा था-बस यात्री
हादसे को लेकर गुजरात सरकार की जारी विज्ञप्ति में जीवित बचे एक व्यक्ति के हवाले से बताया गया कि, “ईंधन पाइप फटने के बाद बस को रोकना पड़ा और कुछ यात्री बस से उतरने के बाद उसके पीछे खड़े थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, ”ट्रक के बस से टकराने के बाद, बस के पीछे खड़े 10 लोगों और बस के पीछे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई…”
मृतकों के नाम
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उनकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और मधुबेन – अरविंद की पत्नी – की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. जबकि घायलों का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भावनगर जिले के तजाला तालुका के दिहोर गांव के थे यात्री-गुजरात सरकार
गुजरात सरकार के अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित भावनगर जिले के तजाला तालुका के दिहोर गांव के 57 तीर्थयात्रियों के एक समूह का हिस्सा थे. बस में ड्राइवर, कंडक्टर और रसोइया समेत 64 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि राजस्थान में पुष्कर के दर्शन करने के बाद तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के गोकुल-मथुरा जा रहे थे, तभी वे दुर्घटना का शिकार हो गए.
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख
हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है.
भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर किए ट्विट में लिखा, “राजस्थान में भरतपुर के पास हुआ सड़क हादसा बेहद चौंकाने वाला है. उस हादसे में गुजरात के तीर्थयात्रियों की जान चली गई है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, ”
રાજસ્થાનમાં થયેલ માર્ગ અકસ્માતની કરુણ ઘટનામાં ગુજરાતના જે યાત્રિકોએ જીવ ગુમાવ્યો તે પ્રત્યેકના પરિવારજનને રૂ. 4 લાખ અને ઇજાગ્રસ્તોને રૂ. 50,000 ની સહાય ગુજરાત સરકાર કરશે. દુ:ખની આ ઘડીમાં રાજ્ય સરકાર મૃતકો અને ઇજાગ્રસ્ત યાત્રિકોના સ્વજનોની પડખે છે.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) September 13, 2023
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी एक्स पर एक ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया. अशोक गहलोत ने लिखा, “भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें.”
भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2023
ये भी पढ़ें-