Sunday, September 8, 2024

10 से 12 सितंबर तक रायपुर में होगी RSS की समन्वय बैठक

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक इस माह 10 से 12 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित की जाएगी. यह अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रति वर्ष एक बार आयोजित होती है. बैठक में सर संघ चालक डॉ. मोहन जी भागवत एवं सरकार्यवर्याह दत्तात्रये होसबाले सहित संघ के पाँचों सह सरकार्यवर्याह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे. भारतीय मज़दूर संघ के श्री हिरण्यमय पड्ंया व श्री बी सरुंद्रन, विश्व हिंदु परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व सुश्री निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व बी एल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी , विद्या भारती के रामकृ ष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांतक्का तथा अन्नदानम सीताक्का , वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में कुछ पदाधिकारी इसमें सहभागी होंगे. यह सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं. इस बैठक में सभी अपने-अपने कार्य व उपलब्धियों पर प्रस्तुति देते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं. शिक्षा एवं वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्य तथा विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निरंतर सक्रिय यह सभी बैठक में संबंधित आवश्यक कार्यों पर मंथन करेंगे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख संघ सुनील आंबेकर ने बताया की संघ अपने से जुड़े संगठनों में सक्रिय स्वयं सेवकों से समन्वय रखता है. पर्यावरण , परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों की चर्चा भी बैठक में होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news