प्रयागराज में प्लेटलेट्स बताकर नकली जूस बेचने वाले गिरोह पर फंदा कसने के लिए प्रयागराज पुलिस दिन रात लगी हुई है. डेंगू के एक मरीज को प्लेटलेट्स बताकर कुछ और चढ़ा देने के बाद हुई मौत से प्रशासन सकते में हैं और ऐसी आपराधिक कृत्य करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए दिन रात एक किये हुए है.इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो प्लाज्मा को प्लेटलेट्स बताकर बेच रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से कुछ नकली पाउच ,नगद और वाहन बरामद किया गया है.
डेंगू के कारण जिस तरह से प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी उसको देखते हुए यह गिरोह सक्रिय हो गया और यह ब्लड बैंक से प्लाज्मा ले लेते थे. उस पर प्लेटलेट्स का स्टीकर चपका कर जरूरतमंदों को बेचते थे. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्पष्ट किया है कि पैकेट में मुसम्मी का जूस नहीं था ,जिस तरह से वायरल वीडियो में प्रचार किया गया.
डेंगू के मरीज की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये कहा जा रहा था कि प्रयागराज में प्लेटलेट्स बताकर मौसम्मी का जूस बेचा जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों पर कठोर कानूनी धाराएं लगाकर इन्हें दंड दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही अभी इनसे पूछताछ की जा रही है और डिटेल मिलने पर बताया जाएगा.लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल वीडियो तथा एक मृतक के घर वालों ने जिस तरह से यह बताया कि प्लेटलेट्स के पैकेट में मौसम्बी का जूस था वह गलत है.