Monday, July 7, 2025

Kangna Ranaut ने की पीएम की तारीफ ,कहा यह है नरेंद्र मोदी का नया भारत, जहां महिलाओं को मिलता है उनका हक और सम्मान

- Advertisement -

हिमाचल।  प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत Kangna Ranaut के मनाली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने अपने पहनावे से भी यहां पर जनता की दिल जीत लिया। ठेठ कुल्लवी पट्टू को पहनकर कंगना माल रोड से पैदल चलते हुए मनुरंगशाला पहुंचीं। काले व सफेद डब्बे के डिजाइन वाला पट्टू और किनौरी टोपी पहनकर पहुंची कंगना के दीदार को माल रोड के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी।

Kangna Ranaut का भव्य स्वागत

कंगना ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। माल रोड में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने माल रोड में स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी के प्रभारी गोविंद ठाकुर, लाहौल से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर भी मौजूद रहे। मनाली की वादियों पर हर तरफ कंगना की गूंज सुनायी दे रही थी। इस दौरान कंगना ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को डराकर भगाने की आदत छोड़ दे विपक्षी, यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है। जहां महिलाओं को मिलता है उनका हक और सम्मान। 

कंगना ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। माल रोड में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने माल रोड में स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी के प्रभारी गोविंद ठाकुर, लाहौल से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर भी मौजूद रहे। मनाली की वादियों पर हर तरफ कंगना की गूंज सुनायी दे रही थी। इस दौरान कंगना ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को डराकर भगाने की आदत छोड़ दे विपक्षी, यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है। जहां महिलाओं को मिलता है उनका हक और सम्मान। 
प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत Kangna Ranaut के मनाली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने अपने पहनावे से भी यहां पर जनता की दिल जीत लिया। ठेठ कुल्लवी पट्टू को पहनकर कंगना माल रोड से पैदल चलते हुए मनुरंगशाला पहुंचीं। काले व सफेद डब्बे के डिजाइन वाला पट्टू और किनौरी टोपी पहनकर पहुंची कंगना के दीदार को माल रोड के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news