Tuesday, July 8, 2025

CONG vs BJP : कांग्रेस ने मोदी से पूछे ज्वलन्त सवाल, 11 अप्रैल को उत्तराखण्ड आएंगे पीएम

- Advertisement -

देहरादून। CONG vs BJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से ठीक पहले कांग्रेस ने कईं मुद्दों को लेकर घेरा। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से लगाव होने व उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी रोजगार व आपदा प्रबंधन के लिए किए गए दावों को खोखला व झूठ का पिटारा करार देते हुए कहा कि वे 11 अप्रैल को होने वाली रैली में जनता के सामने उत्तराखंड की जनता के चंद सवालों का जवाब अवश्य दें ।

CONG vs BJP – अंकिता भंडारी , सिलक्यारा टनल, अग्निपथ योजना व भर्ती घोटाले पर मांगा जवाब

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड की सभी माता बहनों को जवाब देना चाहिए कि जब वे शक्ति वंदन की बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे जो वीवीआइपी था उसका पता क्यों नहीं बताया गया अलज तक ? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सेना के सम्मान की बात करते हैं किंतु उनकी पार्टी की केंद्र सरकार पहले तो अग्निपथ जैसी विनाशकारी स्कीम ला कर सेना को कमजोर करती है व सेना में जा कर देश सेवा करने की अभिलाषा रखने वाले युवाओं के साथ छल किया जाता है जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव उत्तराखंड में पड़ा है

भर्ती घोटाले की याद दिलाई CONG ने

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले में मुख्य आरोपी भाजपा के दो नेता हाकम सिंह व संजय धारीवाल को भाजपा के किन नेताओं का संरक्षण था इसका वे खुलासा करें। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल बनाने वाली कम्पनी नवयुग ने प्रधनमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी के एस्केप टनल बनाने के निर्णय की अवहेलना की जिसके कारण 17 दिनों तक 41 श्रमिकों की जान आफत में फांसी रही उसके के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही क्या इसलिए नहीं हुई क्योंकि इस कम्पनी ने इलेक्ट्रोल बांड खरीद कर भाजपा को मोटा चंदा दिया ? धस्माना ने कहा कि पीएम को इन सभी सवालों के जवाब देने चाहिएं।

कहां हैं ऑलवेदर रोड

धस्माना ने कहा कि एक समाचार पत्र में प्रधनमंत्री का एक लंबा चौड़ा साक्षात्कार छपा है जिसमें वे उत्तराखंड से विशेष लगाव होने की बात कहते हुए कई दावे कर रहे हैं जो केवल झूठ व जुमलों का पिटारा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कनेक्टिविटी के बारे में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी इस पर सोचा ही नहीं जबकि सच्चाई यह है कि आल वेदर रोड कह कर जिसका ढिंढोरा पीटा जा रहा है वह सारी सड़कें कांग्रेस के जमाने की बनी हैं जिनका चौड़ीकरण किया जा रहा है भाजपा सरकार ने केवल उसका नामकरण आल वैदर रोड कर दिया जबकि सच बात यह है कि वो तीन से चार महीने बाधित रहती है और इसमें पिछले दस वर्षों में जितनी दुर्घटनाएं व मौत हुईं उतनी पहले 60 वर्षों में नहीं हुईं ।

मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हुई

धस्माना ने कहा कि जॉली ग्रांट हवाई अड्डा हो या नैनी सैनी या पंतनगर हवाई अड्डे ये सब कांग्रेस के राज में बने हैं और जितनी आंतरिक व सम्पर्क मार्ग उत्तराखंड में 2002 से 2007 के बीच कांग्रेस शाशनकाल में बने उतने बाकी के 17 वर्षों में नहीं बने। धस्माना ने कहा कि बद्रीनाथ व केदारनाथ में मंदिरों के मौलिक स्वरूप को छेड़ छाड़ करने को मोदी अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। धस्माना ने कहा कि आज उत्तराखंड में एक भी भाजपा प्रत्याशी अपने काम पर वोट नहीं मांग रहे और केवल मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि मोदी की कोई गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के मतदाता इस बार परिवर्तन के लिए वोट करेंगे। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कैप्टेन बलबीर सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी , कर्नल राम रत्न नेगी,कर्नल मूहन सिंह रावत,पूर्व आईटीबीपी अधिकारी गोपाल सिंह गाड़िया उपस्थित रहे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news