मैनहट्टन (अमेरिका): पोर्न स्टार को चुनावो के समय अपना मुंह बंद रखने के लिए पैसे देन के मामले में आखिरकार डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिकी पुलिस की गिरफ्त में हैं और अदालत में उनपर लगाये आरोपों की सुनवाई चल रही है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोन्लड ट्रंप (Donald Trump) पर एडल्ट एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स ने चुनाव के दौरान संबंधों को लेकर अपना मुंह बंद रखने के लिए पैसे देन का आरोप लगाया है. मामला 2016 के प्रेसिडेंट इलेक्शन का है.
सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप की गिरफ्तारी की खबरों को जम कर साझा कर रहे हैं
someone is upset he was arrested 🤣 #TrumpArraignment #TrumpArrest #TrumpIndicment #trump pic.twitter.com/bKFpespe30
— ÉDÏŤH (@Nica9japrincess) April 4, 2023
आपराधिक मामले मो कोर्ट मे पेश होने वाले पहले राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार से जुड़े आपराधिक मामले में अमेरिका के मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए जहां पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया .इस तरह से अमेरिका के इतिहास में डोनल्ड ट्रंप आपराधिक आरोपों में अदालत का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गये हैं. ट्रंप ने पहले ही कोर्ट में पेश होने का ऐलान किया था जिसे देखते हुए मैनहट्टन कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं.
व्हाइट हाउस ने कहा डोनल्ड ट्रंप उनका फोकस नहीं
एक तरफ मैनहट्टन कोर्ट में डोनल्ड ट्रंप के मामले की सुनवाई चल रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस से प्रतिक्रिया आई जि मे कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का फोकस डोनल्ड ट्रंप और उनसे जुड़े मामले नहीं हैं.
अदालत पहुंचने से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों को किया इमेल
मैनहट्टन कोर्ट पहुंचने से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों को इमेल किया जिसमें वर्तमान सरकार पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि अमेरिका मार्क्सवादी तीसरी दुनिया बनता जा रहा है. आज हम अमेरिका में न्याय के अंत का शोक मना रहे हैं.आज वो दिन है जब सत्तारुढ़ पोलिटिकल पार्टी अपने विरोधी को दबाने के लिए बिना कोई अपराध किये भी गिरफ्तार करने पर आमादा है .
डोनल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा-अगले चुनाव के लिए रहे तैयार
ट्रंप ने मैनहट्टन कोर्ट पहुंचने से पहले अपने समर्थकों के नाम से एक इमेल किया जिसमें कहा कि उनके समर्थक 2024 में होने वाले चुनाव के लिए तैयार रहें. हमारा आंदोलन काफी आगे निकल चुका है, और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि एक बार फिर हम जीत कर व्हाइट हाउस पहुंचेंगे. आप सभी से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
वहीं अमेरिका में ज्यादातर लोग ट्रंप को जेल भेजे जाने के पक्ष में बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया में ये बाते हो रहे ही कि 60 प्रतिशत अमेकी चाहते हैं कि ट्रंप को जोल होनी चाहिये .
#TrumpIndicment 60% of Americans approve of The Former Presidents indictment pic.twitter.com/VMLiXI7Ze9
— ARES13 🐕🦍💎 (@ares13th) April 3, 2023