नोएडा : मामला उत्तर प्रदेश के नोयडा के सेक्टर 30 का है. यहां गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में उस समय अफरातफरी मच गई, जब कुछ दबंगों ने एक रेस्टोरोंट मालिक को पीट दिया. रेस्टोरेंट मालिक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ग्राहक से अपने रेस्टोरेंट के बिल का भुगतान मांगा था.
गंगा शापिंग कांप्लेक्स में रेस्टोरेंट मालिक से मारपीट
घटना 12 सितंबर के रात की है. गंगा शॉपिंग काप्लेक्स में बने रेस्टोरेंट कूक डू कुक (Cook Du Kdu) में गौरव यादव और हिमांशु नाम के व्यक्ति दो लोगों के साथ खाना खाने आया. सभी नशे में धुत्त थे . उन्होंने रेस्टोरेंट में खाना खाया और फिर रेस्टोरेंट का बिल बिल चुकाये जाने लगे. इन चारों के खाने का बिल 650 रुपये था,जिसे रेस्टोरेंट के मालिक ने चुकाने के लिए कहा तो चारो रेस्टोरेंट ओनर के साथ बदतमीजी करने लगे और मारपीट की. चारो ने मिलकर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और ओनर के साथ मारपीट किया.पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई.
रेस्टोरेंट के कर्मचारी शाहाबुद्दीन का कहना है कि उन्होंने मारपीट की, और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
अब रेस्टोरेंट ओनर की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 232, 504 , 506 के तहत केस दर्ज किया है.