दिल्ली : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ED रिमांड को अगले 5 दिन के लिए बढ़ा दिया है. वे GNCTD की नई एक्साइज़ पॉलिसी के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 8 दिन से (9 मार्च से) ED रिमांड पर हैं.
ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी, कोर्ट ने 5 दिन दिया
गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया की रिमांड दूसरी बार बढ़ाई गई है. आज कोर्ट में पेशी के बाद मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी गई,जबकि ED ने सात दिन की रिमांड मांगी थी.
मनीष सिसोदिया के वकील ने दावा किया कि पिछले सात दिन में उनके मुवक्किल से केवल 11 घंटे की पूछताछ हुई है. पूछताछ के नाम पर उन्हें केवल इधर से उधर बैठाया जाता है . वहीं रिमांड की मांग करते हुए ED ने अदालत में कहा कि अगर उन्हें रिमांड नहीं मिली तो उनकी सारी मेहनत बेकार जायेगी. सिसोदिया से पूछताछ अभी अहम मोड़ पर है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है ईडी ने सिसोदिया की आधारहीन रिमांड ली है.सिसोदिया से हिरासत में आतंकवादियों की तरह का सलूक किया जा रहा है.
आरोप के जवाब में ईडी ने बताया कि सिसोदिया से पूरी पूछताछ CCTV की निगरानी में की जा रही है. दो लोगों को 18 और 19 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उनके बयान रिकार्ड किया जायेगें.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज की सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया को अपने घरेलू खर्चे के लिए चेक पर हस्ताक्षर करने और जब्त किये गये खातों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.
कोर्ट में आज क्या हुआ
ED ने आज मनीष सोसोदिया को कोर्ट में पेश करते हुए कहा कि उन्हें कम से कम 7 दिन की रिमांड चाहिये . पूछताछ बेहद अहम मोड पर है. वहीं मनीष सिसोदिया ने कोर्ट मे कहा कि कोई पूछताछ नही की जा रही है. मैं को कहता हूं कि रात भर बिठाओं लेकिन कुछ पूछताछ तो करो .मनीश सिसोदिया के वकील न कोर्ट में कहा कि इडी वही सब कुछ पूछना चाहती है जो सीबीआई आपनी रिमांड मे पूछ चुकी है. कुछ नया नहीं है.
वहीं सिसोदिया के वकील के तर्कों को काटते हुए इडी के वकील ने कहा कि हर एजेंसी अपने तरह से काम करती है .इस लिए उन्हें अपने तरीके से पूछताछ के लिए रिमांड चाहिये. कोर्ट ने इडी की मांग पर 7 दिन की जगह 5 दिन का रिमांड दिया