Saturday, March 15, 2025

देशभर में आज महाशिवरात्री का त्योहार, 21लाख दीयों से सजेगा बाबा महाकाल का दरबार

mahakalदेश भर में आज महाशिवरात्री का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों और शिवालयों को खूबसूरती से सजाया गया है. देशभर में महाशिवरात्री फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसी भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का धरती पर प्राकट्य हुआ था. इसलिए इस दिन को शिवभक्त बड़े धूमधाम से मनाते हैं.

महाकाल के दरबार में जलेंगे 21 लाख दीये, बनेगा कीर्तिमान

12 ज्योतिलिंगों में एक हैं उज्जैन के राजा महाकाल, उज्जैन महाकाल मंदिर के पुनरुद्धार के बाद महाशिवरात्री के पावन पर्व को और अधिक शुभ बनाने के लिए इस साल 21 लाख दीये जलाये जायेंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि महाशिवरात्री के मौके पर उज्जैन में महाकाल के मंदिर में 21 लाख दीये जलाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

 

ज्योतिषियों और धर्म शास्त्रियों का मानना है कि इस साल महाशिवरात्री के दिन अद्भुत संयोग बना है. इस बार महाशिवरात्री का त्योहार 18 फरवरी, दिन शनिवार को मनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शिवरात्री के दिन पांच महासंयोग बन रहे हैं.शनिवार के दिन शनि प्रदोष भी इस दिन पड़ रहा है जिसके काऱण व्रत का महत्व दोगुणा हो जाता है.

इसके अलावा इस बार महाशिवरात्री पर  पांच शुभ योग भी है. इस दिन स्वार्थ सिद्दी योग, केदार, वशिष्ठ, शश और शंक योग बन रहे हैं. चतुर्दशी की तिथि शाम 8 बजकर 3 मिनट से शुरु होगी. पंडितों के मुताबिक इस साल का महाशिवरात्री पर्व मनोकामनासिद्धी का योग लेकर आया है .

महाशिवरात्री को लेकर भक्तों मे खासा उत्साह है. बाबा केदार नाथ में कड़ाकी ढंञ के बावजूद भक्तों की तांता लगा हुआ है.

मंदिरों के बाहर लंबी लंबी पंक्तियां लगी हैं….लोग बाबा काशी विश्वनाथ से लेकर उज्जैन महाकाल तक के दरबार में पहुंच रहे हैं. रात से लंबी लंबी लाइने लगी हुई हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news