कानपुर:3 जून हिंसा के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर हाजी वसी पर NSA लगाया गया.हाजी वसी खानपुर में हिंसा में फंडिंग करने का आरोप है और इसी आरोप में वो जेल में बंद है. हाजी वसी को 5 जुलाई को लखनऊ एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया था.इससे पहले मुख्य आरोपी हयात जफर और जावेद अहमद खान पर भी NSA के तहत कार्यवाही चल रही है.