कांवड़ यात्रा के लिए स्कूल कालेज बंद

आदेश का कड़ाई से हो पालन

0
355

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा और श्रावण शिवरात्री के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी स्कूलों को 22 से 26 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.कांवड़ यात्रा को लेकर होने वाली भीड़ और यातायात की दिक्कतों के कारण प्रशासन ने ये फैसला लिया है.उत्तर प्रदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्रों और शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली परेशानी के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. निर्देश में यह भी कहा गया है कि स्कूल 22 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे और 27 जुलाई से स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा. यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी. गाजियाबाद के अलावा मेरठ और हरिद्वार में भी कांवड़ यात्रा के चलते छोटी क्लास के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये गए हैं.