Sunday, December 22, 2024

Yogi Impact :कार्रवाई के डर से कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही ने किया सरेंडर

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियो के प्रति जीरो टालरेंस की नीति रखने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश का असर है कि प्रदेश में छोटे-बड़े अपराधी अब बिल से निकल निकल कर सरेंडर कर रहे हैं. बुधवार को अंबेडकरनगर में  अपराधियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के डर से कुख्यात अपराधी अजय सिंह उर्फ अजय सिपाही (Ajay Singh Sipahi )ने सरेंडर कर दिया .

अजय सिंह पर दर्ज है 28 केस

अम्बेडकरनगर का कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही (Ajay Singh Sipahi )ने जनपद अयोध्या में स्पेशल जज के सामने लिखित प्रार्थना पत्र के साथ आत्मसमर्पण किया.  कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही (Ajay Singh Sipahi ) के खिलाफ जनपद और  जनपद के बाहर लगभग 28 केस दर्ज है. इन्हीं  मुकदमों के मद्देनजर अजय सिंह के खिलाफ अंबेडकरनगर के अहिरौली जनपद से गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था. वारंट के बाद पुलिस लगातार अजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पूरे प्रदेश में कई जगहों पर दबिश दी गई लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. अब खुद अजय सिंह ने सरेंडर कर दिया है.

अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई से डरे अपराधी

बताया जा रहा है कि जनपद पुलिस की अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रही कार्यवाही के डर से आज कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही ने न्यायालय जनपद अयोध्या के सामने उपस्थित होकर आत्मसमर्पण कर दिया .

अतीक -अशरफ की मौत के बाद दहशत में माफिया

अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद  सभी जनपदों में नए सिरे से अपराधियों को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश से 65 गैंग माफियाओं का चिन्हित किया गया है, जिसपर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इनमे से दो नाम अंबेडकर नगर जनपद से शामिल हैं .ये दोनों हैं – खान मुबारक और अजय सिंह सिपाही.AJAY SINGH PHOTO

खान मुबारक पहले से ही जेल में बंद है. वहीं अजय सिंह सिपाही अपने संबंधों के बल पर अब तक अपने को बचाने में कामयाब रहा था लेकिन इस बार जिस तरह से यूपी पुलिस और एसटीएफ काम कर रही है, माफियाओं के अंदर दहशत का आलम है. बताया जा रहा है कि अतीक अमहद और अशरफ की हत्या के बाद अजय सिंह दहशत में है और उसे डर है कि कहीं उसके साथ भी ऐसा कुछ ना हो जाये, इसलिए अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आज उसने पुराने मुकदमे की जमानत वापस ले कर न्यायालय में सरेंडर कर दिया  है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news