तो आखिर कार वो दिन आ ही गया जब भारत को एक नया राष्ट्रपति मिला. राष्ट्रपति चुनाव 2022 में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बड़े अंतर से जीत हासिल हुई. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को कम वोट मिलने से हार का समना करना पड़ा. बीजेपी का दावा है कि लगभग 17 सांसदों ने भी क्रॉस वोटिंग की थी. जिसका नतिजा सबके सामने है. हालांकि एक अच्छे प्रतिसपर्धक के तौर पर यशवंत ने अपनी हार मान ली और द्रौपदी मुर्मू को बधाई देने में देर नहीं की. लेकिन हार की कसक कहीं ना कहीं तो रहेगी ही तो बधाई के साथ उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी के लिए तंज भी कस दिया.
I join my fellow citizens in congratulating Smt Droupadi Murmu on her victory in the Presidential Election 2022.
India hopes that as the 15th President of the Republic she functions as the Custodian of the Constitution without fear or favour. pic.twitter.com/0gG3pdvTor
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) July 21, 2022
यशवंत ने आगे कहा, नतिजे चाहे जो भी हों लेकिन इससे भारतीय लोकतंत्र को दो फायदे हुए हैं. पहला ज्यादातर विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आए. दूसरा फायदा यह हुआ है कि देश और आम लोगों के सामने विपक्षी दलों के विचारों, चिंताओं को रखा गया.