बहराइच –उत्तर प्रदेश के बहराइच (BAHRAICH GANGRAPE )में कुछ लोगों ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए एक दलित महिला के साथ गैंग रेप किया. इस कृत्य में तीन लोग शामिल थे. इन तीनों हैवानों ने ना केवल महिला के साथ गैंगरेप किया बल्कि जाते जाते उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर चले गये. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो महिला के सिर पर वार किया . बुरी तरह से जख्मी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन खास बात ये है कि यहां पुलिस ने भी खेल कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में सिर्फ ज्वलनशील पदार्थ डालने का और केवल एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
महिला बुरी तरह से जख्मी
इस हादसे के बाद महिला का चेहरा बुरी तरह से जल चुका है. सिर में गंभीर चोट आई है. बहराइच मेडिकल कालेज के बिस्तर तड़फ रही इस महिला के साथ हैवानियत का नंगा खेल खेला गया है .
महिला के मुताबिक इसके घर में हीरा व उसके दो अन्य साथी घुस आए और उसे चारपाई से बांध कर इसके कपड़े उतार कर उसके साथ तीनों ने बलात्कार किया और जाते वक्त इसके सिर पर वार कर घायल कर दिया.जाते वक्त चेहरे पर तेजाब डाल कर फरार हो गए. घटना की सूचना पड़ोस के लोगों ने महिला के रिश्तेदार को दी. उन लोगों ने इलाके की पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी हीरा पर केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी और एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है जबकि महिला ने अपने बयान में तीन लोगों का जिक्र किया है.
पति के देहांत के बाद माता पिता के घर में अकेली रह रही थी दलित महिला
पीड़ित महिला के पति का देहांत होने के बाद से ये अपने पिता के घर अकेली रहती है इसके माता पिता का भी देहान्त हो चुका है. जब ये घटना हुई तब भी महिला घर पर अकेली थी तब यह हादसा हुआ. पीड़ित महिला की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस भी अस्पताल में मौजूद दिखी.
फखरपुर की इस दलित महिला के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ से जलाने के मामले में मुकदमा लिख कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लेकिन अन्य दो लोगों के खिलाफ ना तो पुलिस ने FIR लिखा है ना कार्रवाई की है.