Sunita Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने वाले बयान के साथ ही अब ये कयास अब जोरों पर है कि क्या दिल्ली में अब केजरीवाल अपने रबड़स्टैंप के रुप में पत्नी सुनीता केजरीवाल को बिठायेंगे ?
Sunita Kejriwal और अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
दिल्ली सीएम ने आज खुद अपने ट्वीटर हैंडिल से एक पोस्ट साझा किया है जिसमें लिखा है –“आज अपनी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल जी और अन्य साथियों के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँच हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. अन्याय के ख़िलाफ़ इस संघर्ष में हनुमान जी का आशीर्वाद सदा हमारे उपर बना रहा. प्रभु से सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. देश को बचाने की इस लड़ाई में प्रभु हम सबका ये साहस बनाए रखें.
आज अपनी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल जी और अन्य साथियों के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँच हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अन्याय के ख़िलाफ़ इस संघर्ष में हनुमान जी का आशीर्वाद सदा हमारे उपर बना रहा।
प्रभु से सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना… pic.twitter.com/xjXcqUgQfb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 14, 2024
सुप्रीम कोर्ट से शर्तों के साथ मिली है जमानत
दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से इस शर्त के साथ जमानत मिली है कि वो बतौर CM काम नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय या सचिवालय नहीं जायेंगे, केवल LG के पास जाने वाली फाइलों पर ही हस्ताक्षर कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट की इन शर्तों के साथ अब मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल के लिए जमानत के बाद भी काम करना आसान नहीं होगा. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के पास इस्तीफा देने का ही मात्र विकल्प बचा है. अगले साल के शुरुआत यानी फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के सामने जनता के बीच ये संदेश देना जरुरी है कि उन्हें पद का लालच नहीं है. वो बिना पद के भी प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं.
सीएम ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बारे में भी ऐलन कर दिया कि वो अगले चुनाव से पहले किसी पद पर नहीं रहैंगे. पार्टी के किसी दूसरे नेता पर सीएम वो भरोसा नहीं कर सकते तो अपनी पत्नी पर कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वो अपने सबसे भरोसेमंद के रूप में अपनी पत्नी सुनीता को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे.
ये भी पढ़े :- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान – मैं दो दिन के बाद…
वैसे भी झारखंड में चंपई सोरेन प्रकऱण के बाद राजनेताओं के लिए विश्वास की स्थिति को बनाये रखना मुश्किल नजर आ रहा है. हाल ही में दिल्ली में स्वाती मालीवाल प्रकऱण और अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद की स्थिति में अरविंद केजरीवाल के लिए पत्नी सुनीता के ज्यादा भरोसेमंद कोई नहीं है. यही कारण है कि अनुमान लगाये जा रहे हैं कि दिल्ली सीएम खुद इस्तीफा देकर पत्नी सुनीता केदरीवाल को सीएम बना सकते हैं.