दिल्ली:एयर क्वालिटी खराब होने के बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस की.इसमें कई बड़े एलान किए हैं. पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा नियम है Delhi Odd-Even Rule ऑड-इवन रूल. यानी की अब कुछ दिन केवल ईवन नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां सड़कों पर चल सकेंगी और बाकी दिन ऑड नंबर प्लेट की व्हीकल्स चलाई जा सकेंगी. इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा.
AQI बढ़ने से शुरू हुआ दिल्ली में Odd-Even Rule फार्मूला
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक़ लगातार तापमान का गिरना और हवा की स्पीड बहुत धीरे होना इसका मुख्य कारण है. आज 436 AQI आ गया है. दिल्ली में पूरे 365 दिन प्रदूषण को कम करने के लिये काम हो रहा है. ऐसे में दिल्ली के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. साल 2015 में 109 दिन साफ़ 365 में जो इस साल बढ़कर 206 हो गया है. दिल्ली में स्मॉग के चलते एयर क्वॉलिटी खराब होती जा रही है. आसमान में धुएं की चादर छाई हुई है और सांस लेना मुश्किल हो रहा है. एक्यूआई इतना बिगड़ गया है कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है. गले में खराश, आंखों में जलन आदि के साथ-साथ सांस संबंधित गंभीर बीमारियां भी हो रही हैं.
प्राईमरी स्कूल भी रहेंगे बंद
खराब हवा के बीच 10 नवंबर तक पांचवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ क्लास 6 से क्लास 9 और कक्षा 11 तक के बच्चों के लिये भी स्कूल 10 नवंबर तक के लिये बंद कर दिए गए हैं. केवल 10वीं और 12वी के बच्चों के लिये स्कूल खुले होंगे क्योंकि उनके बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं.