Monday, February 24, 2025

कौन हैं ऋषि सुनक,क्या ब्रिटेन की डूबती अर्थ व्यवस्था को संभाल पायेंगे सुनक?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले भारतवंशी है जिन्हें ब्रिटेन की सरकार में सर्वोच्य पद पर आसीन होने के मौका मिला है. एक भारत वंशी के इंग्लैंड का पीएम चुने जाने के बाद भारत में दीवाली के मौके पर खुशी दोहरी हो गई.

कौन हैं ऋषि सुनक 

ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटीश नागरिक हैं. सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंगलैंड के साउथम्पैटन में हुआ था. सुनक के माता पिता मेडिकल व्यवसाय से जुड़े थे. पिता डॉक्टर और मां दवाईयों के कारोबार से जुड़ी थी.तीन भाई बहनों में सुनक सबसे बड़े हैं.सुनक के दादी दादी ब्रिटीश इंडिया में पंजाब प्रांत में रहते थे, लेकिन बाद में विदेश चले गये. सुनक के पिता का जन्म केन्या और उनकी  मां का जन्म तंजानिया में हुआ था.

सुनक की पढाई लिखाई इंग्लैंड से ही हुई.पहले विंचेस्टर के कॉलेज से राजनीति विज्ञान और फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलोसफी और इकोनोमिक्स की पढ़ाई की.इसके बाद स्टैनफोर्ड से MBA  किया.पढाई पूरी करने के बाद ऋषि सुनक ने विश्व की जानी मानी फायनांस कंपनी  गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया.बाद में हेज एंड फर्म्स मे पार्टनर बन गये.

कोविड के दौर में ऋषि सुनक को बड़ी पहचान मिली

2015 में सुनक पहली बार यूके की संसद में बतौर सांसद पहंचे . तब सुनक की पहचान देश के सबसे अमीर सांसदों में से एक हुआ करती थी. लेकिन कोविद के दौर मे जब पूरी दुनिया त्राही माम कर रही थी, उस समय ब्रिटेन की हालत भी बेहद खराब थी. ब्रिटेन दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक था. उस समय बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक की आर्थिक नीतियों ने देश में लोगों को आर्थिक संकट से बचाने में बड़ी भूमिका निभायी. ऋषि सुनक की आर्थिक नीतियों क परिणाम था कि लोगों की मजदूरी कम नहीं हुई. सुनक की लोकप्रियता इस दौर में आमलोगों के बीच काफी अच्छी बन गई.

ब्रिटेन में ऋषि सुनक लोगों की पसंद इसलिए भी बने कि सुनक ने ब्रिक्जिट समझौते का समर्थन किया था और ब्रिटेन को ब्रिक्जिट से बाहर निकालने का वकालत की थी.

हालांकि 2022 में इसी साल प्रधानमंत्री  पद के लिए हुए चुनाव में ऋषि सुनक कंजर्वेटिव पार्टी की लिज ट्रस से बेहद कम मतों से हार गये थे लेकिन आर्थिक मोर्चे पर नाकाम रहने के बाद प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक एक बार फिर से सर्वोच्य पद के लिए ब्रिटीश संसद की पसंद बने हैं.

अब एक बार फिर से बेहद खराब आर्थिक हालत से जूझ रहे ब्रिटेन ने सुनक को पीएम की कुर्सी पर बिठाया है. उम्मीद की जा रही है कि राजनीति और फायनांस के दिग्गज सुनक फिर से कोई करिश्मा दिखायेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news