दिल्ली मेट्रो जिसे राजधानी दिल्ली में लाने की वजह थी. दिल्ली के ट्रैफिक से दिल्ली वासियों की निजात देना, लेकिन पिछले कुछ वक्त से दिल्ली मेट्रो लगातार विवादों से घिरा है. कभी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पोर्न चलने को लेकर, तो कभी मेट्रो में रील्स बनाने के नए ट्रेंड को लेकर. तो इस बीच दिल्ली की मेट्री बिकिनी की वजह से ट्रेंड कर रही है. जी हां बिकिनी वो कैसे आइये बताते हैं.
उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता उर्फी जावेद का पहनावा उर्फी जावेद का बेबाकपन जहां कुछ लोगों को पसंद आता है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को उनका अतरंगी पहनावा अश्लील या फिर यु कहें कि आपत्तिजनक लगता है. लेकिन इन सब बातों से परे इन सभी बातों को नज़रअंदाज़ करते हुए वो वही करती है जो उनका मन कहता है. अब उर्फी को लोग फॉलो भी करने लगे हैं. जी हां दिल्ली मेट्रो में एक लड़की बिलकुल उर्फी के रंग में नज़र आई. जिसके बाद से ट्विटर हो, फेसबुक,हो या फिर इंस्टाग्राम हर जगह #BikiniGirl ट्रेंड करने लगा. सब यही पूछते नज़र आये की आखिर है कौन ये बिकिनी गर्ल? जिसे उर्फी बनने का नया क्रेज सवार हुआ है.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़की का नाम रिदम चनाना है. शुरआत में तो लोग ये मानाने को तैयार नहीं थे कि सच में कोई लड़की दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर जा सकती है. लेकिन रिदम का वीडियो और फोटो देखकर हर कोई हैरान था.
लेकिन अब पता चला मेट्रो में बिकिनी पहनकर सफर करने वाली ये लड़की 19 साल की रिदम चनाना है. जो पेशे से खुद को एक मॉडल और एक्टर बताती हैं. ये जानकारी ये सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है। यहाँ तक कि 2022 में वो इंडिया टुडे ग्रुप के ‘लाइफ तक’ के एक कॉन्टेस्ट ‘#LifeTakSeLiveTak’ जीतने वालों में शुमार थीं.
कॉन्टेस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वो पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं. ‘#LifeTakSeLiveTak’ नाम के इस कॉन्टेस्ट में रिदम ने अपनी एक्टिंग का जो वीडियो भेजा था, उसे नीचे देखा जा सकता है. अब वो भी वायरल हो रहा है.
दिलचस्प बात ये है कि शुरू में वो इंस्टाग्राम पर अपनी तमाम फोटो पारंपरिक पोशाक में डालती थीं. लेकिन फिर पिछले साल नौ अक्टूबर को उन्होंने एक ऐसा पोस्ट डाला जिसके बाद सब बदल गया. इस फोटो पर कमेंट करते हुए किसी ने लिखा था – तूफान से पहले की शांति!
रिदम एक एक्टिंग स्कूल से कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वो एक कामयाब मॉडल बनने की राह पर हैं. रिदम ने कहा कि उन्हें पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी, कपड़ों की वजह से दिक्कत नहीं आई. वैसे मॉडल या एक्टर का तो पता नहीं लेकिन दिल्ली मेट्रो ने उन्हें नेशनल ट्रेंडिंग पर तो ला ही दिया। यानी वो फेमस तो हो ही गई।
उसका कहना है कि मैं क्या पहनूं उसकी चॉइस करने के लिए आजाद हूं. मैंने ऐसा किसी पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया है. अब जो लोग इन्हे दूसरी उर्फी बता रहे हैं उनको बता दें चनाना ने साफ़ कहा कि वो किसी उर्फी जावेद को नहीं जानती.
चनाना ने अपनी कहानी बयां करते हुए बताया कि उसके परिवार के लोग उसकी पसंद और उसके व्यवहार से काफी नाराज हैं. आस पड़ोसियों से धमकियां मिलती हैं. फिर भी उसे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं. हालांकि चानना ने यह भी बात स्वीकार की कि दिल्ली मेट्रो में नो वीडियोग्राफी पॉलिसी है. लेकिन फिर भी उनकी वीडियो कैसे वायरल हुई तो इस पर मेट्रो का भी जवाब आया.
इस बीच चनाना के पहनावे का वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने भी बयान जारी किया है. डीएमआरसी का कहना है कि वह यात्रियों से सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है. मेट्रो में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या कोई ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की भावनाओं को चोट पहुंचे. यात्रियों से अपील है कि वे मेट्रो में यात्रा करने के दौरान मर्यादा को बनाए रखें.