लखनऊ : 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर Ram Mandir के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए कई बड़े लोगों तक निमंत्रण भेजा गया है. इसी कड़ी में मुस्लिम इमामों को भी निमंत्रण दिया गया है.इस निमंत्रण पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद ने कहा कि श्रारीम चन्द्र को हिंदुस्तान के बहुत से मुसलमान यह मानते हैं कि वह इमाम उल हिन्द थे.
Ram Mandir सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बन रहा है
हसन ने आगे कहा कि मुसलमान भी राम का सम्मान करते हैं. रामचन्द्र का जो व्यक्तित्व है, उन्होंने इंसानियत को कुर्बानी का बहुत बड़ा सबक दिया था. अब यह हिन्दू भाई तय करें कि क्या श्री रामचन्द्र जी की यह मर्यादा है कि हम राम जी को वोट की खातिर उन्हें घसीटें और अपनी राजनीति में ले कर आयें.सपा सांसद ने कहा कि एक 500 साल पुरानी मस्जिद गिरा दें और लोगों को मारे काटें और जेलों में डाल दें. क्या रामचन्द्र जी का यही पैगाम था? यह तो इन लोगों को यहां दुनिया से जाने के बाद मालूम होगा कि क्या सही था क्या गलत था.सपा सांसद ने कहा कि अगर आज राम मंदिर बन रहा है तो वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बन रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया और ट्रस्ट राम मंदिर बनवा रहा है. इसमें किसी भी राजनितिक पार्टी को अपनी पीठ नही थपथपानी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर उठाये सवाल
सपा नेता ने कहा कि सऊदी अरब में अपनी उमराह की यात्रा पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा उस यात्रा पर हम अपने देश की तरक्की, अमन, सुकून और आपसी भाईचारे के साथ देश को सुपर पावर बनाने के लिए दुआ करेंगे.हम मक्का मदीना में अल्लाह से दुआ करेंगे कि हमारा देश तरक्की करे और साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे सब खुशहाल रहें.उन्होंने कहा धर्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए.इस बीच हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाये.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब आये थे तो लोगों को यह धोखा दिया गया था कि 15 लाख रुपये हर आदमी के खाते में आएंगे. वह गारंटी कहां गई..? दो करोड़ नौकरियों की बात कही गई थी और वह गारंटी कहां गई..?जब नोट बंदी की गई तो कहा गया था कि काला धन वापस आ जायेगा वह कहां है..? आतंकवाद खत्म हो जायेगा, जाली नोट खत्म हो जाएंगे, क्या कुछ हुआ वह गारंटी कहां गयी..?