नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टला जब एक ही समय पर एक विमान (Vistara Airline) को उड़ान भरने और दूसरे विमान को उतरने की इजाजत दे दी गई. आज सुबह ये घटना उस समय हुई जब विस्तारा एयरलाइन्स (Vistara Airline) का एक विमान उड़ान भरने के लिए निकल चुका था उसी समय एक दूसरा विमान उतरने की प्रकिया में था. बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC ) के निर्देश के बाद उड़ान को रद्द किया गया.
Vistara Airline की बड़ी लापरवाही
विस्तारा एयरलाइन का विमान UK -725 दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहा था , उसी समय विस्तारा एयरलाइन्स का ही अहमदाबाद से दिल्ली आ रहा विमान उसी रनवे पर उतर रहा था, जहां से दिल्ली से बागडोगरा के लिए UK-725 विमान उड़ान भर रहा था. अगर समय पर उड़ान भरने वाले विमान को रोका नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ATC ने संभाला मामला
एयरपोर्ट के अधिकारियों का मुताबिक “दोनों को एक ही समय में अनुमति दे गई थी, मामले का पता चलते ही एटीसी ने तुरंत नियंत्रण किया. ड्यूटी पर तैनात एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) अधिकारी ने विस्तारा की उड़ान को उड़ान रद्द करने के लिए कहा.”
उडान रद्द होने के बाद विस्तारा एयरलाइन के विमान को तुरंत पार्किंग एरिया में भेजा गया.एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक अगर उड़ान भर रही फ्लाइट को सही समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, टेक-ऑफ और लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी विमान या वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होती है.
वरिष्ठ पायलट और सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन के संस्थापक, कैप्टन अमित सिंह के मुताबिक ‘आम तौर पर एक रनवे पर किसी विमान को तब तक टेक-ऑफ क्लीयरेंस जारी नहीं किया जाता जब तक कि विमान दूसरे रनवे पर उतर न गया हो’
खैर राहत की बात ये रही कि सही समय पर मामले का पता चल गया और बड़ा हादसा होने से पहले चल गया.