Sunday, September 8, 2024

US travel advisory for India : अमेरिका की अपने नागरिकों को चेतावनी,मणिपुर, जम्मू-कश्मीर ना जायें, कहीं भी हो सकता है हमला

US travel advisory for India : अमेरिका में होने वाले चुनावों के बीच अमेरिका विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवायजरी जारी किया है  जिसमें भारत , खासकर उत्तर पूर्व भारत और भारत में पाकिस्तान से सटे इलाकों में यात्रा ना करने की सलाह दी है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह जारी करते हुए भारत के उत्तर पूर्व में मणिपुर और पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर क्षेत्र में यात्रा ना करने की सलाह दी है.

America travel advisory for India
America travel advisory for India

US travel advisory for India  : अमेरिकी नागरिक मणिपुर, जम्मू-कश्मीर की ना करें यात्रा 

अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत के कुछ इलाकों जैसे उत्तर पूर्व में मणिपुर, पाकिस्तान से सटे  जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती क्षेत्रों में यात्राओं न करें. यहां नक्सलियों के हमले का शिकार हो सकते हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भारत के इन इलाकों में नक्सली एक्टिव हैं . अमेरिका ने भारत की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए संशोधित ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है. विदेश विभाग ने बाकायदा अपने नागरिकों को कहा है कि ये संशोधित ट्रैवल एडवायजरी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से मिली जानकारी के साथ अपडेट किया गया है.

America travel advisory
America travel advisory

भारत में आतंकवाद-नक्सलवाद को लेकर सावधानी की जरुरत

अमेरिका ने अपने ट्रैवल एडवायाजरी नें कहा है कि भारत में आतंकवाद, नक्सलवाद और अपराध के कारण अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है .भारत के कुछ इलाकों में जोखिम बढ़ गया है. भारत अमेरिका ने अपने ट्रैवल कंट्री पैरामीटर में लेवल 2 पर रखा है, लेकिन भारत के कुछ हिस्सों को लेवल 4 पर भी रखा गया है. भारत-पाक सीमा, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और मध्य भारत के और पूर्वी भारत के कुछ भूभाग को लेवल 4 पर रखा गया है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी एडवायजरी में क्या कहा है ?

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी एडवायजरी में कहा है कि  ‘आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के अंदर तक  नक्सलवाद और उग्रवाद के कारण मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों जैसे मणिपुर की यात्रा ना करें.’

America travel advisory
America travel advisory

अमेरिकी नागरिकों को यात्रा केलिए पुनर्विचार करने की सलाह

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों से कहा है कि आतंकवाद और हिंसा के कारण भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा करने से पहले  पुनर्विचार करें. ट्रैवल एडवायरी में कहा गया है कि  ‘भारतीय अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बलात्कार सबसे तेजी से बढ़ने वाले अपराधों में से एक है. भारत में कई पर्यटक स्थलों पर यौन उत्पीड़न जैसे हिंसक अपराध हुए हैं. बताये गये क्षेत्रों में आतंकी कभी भी हमले कर सकते हैं. आतंकवादी पर्यटनस्थलों, बाजारों, परिवहन केंद्रों, शॉपिंग मॉल और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं.’

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिको से कहा है कि उनके पास ग्रमीण क्षेत्रों में आपातकालीन सुविधाएं देने के लिए सीमित साधन है.भारत में जिन इलाकों में हमलों की आशंका है वो इलाके पूर्वी महाराष्ट्र से लेकर उत्तरी तेलंगाना और पश्चिमी पश्चिम बंगाल तक हैं. एडवायजरी में कहा गया है कि अगर कोई अमेरिकी नागरिक इन क्षेत्रों में यात्रा करना चाहता है तो उन्हें इसके लिए विशेष अनुमति लेनी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news