यूनाइडेट किंगडम की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए पीएम लिज़ ट्रस ने कहा -मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आयी थी उसे पूरा नहीं कर पायी इसलिए इस्तीफ़ा दे दिया है. लिज ट्रस मात्र 45 दिन पहले इंग्लैंड की पीएम बनी थी.
यूनाइडेट किंगडम की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए पीएम लिज़ ट्रस ने कहा -मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आयी थी उसे पूरा नहीं कर पायी इसलिए इस्तीफ़ा दे दिया है. लिज ट्रस मात्र 45 दिन पहले इंग्लैंड की पीएम बनी थी.#LizTrussPM pic.twitter.com/95aDrQBp5I
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 20, 2022
मात्र 45 दिन पहले ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद संभाल रही कंजर्वोटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे किया. यूके पीएम ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैंने ऐसे समय मे सत्ता संभाली जब देश बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा था.मैंने वादा किया था कि देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालेंगे और महंगाई से लोगो को राहत दिलायेंगे लेकिन मौजूदा महंगाई को नियंत्रण में लाने से में असफल रही.10 डाउनिंग स्ट्रीट पर संवाददाताओं से बात करते हुए लिज ट्रस ने कहा कि आर्थिक संकट को कम करने के लिए नयी आर्थिक नीति लाई गई लेकिन कीमतों मे बढ़ोतरी के बीच टैक्स में राहत देना संभव नही हो पाया.इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं.लिज ट्रस ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक वो अपने पद पर बनी रहैंगी. एक सप्ताह के अंदर नये प्रधानमंत्री का चयन कर लिया जयेगा.कंर्जवेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन के बाद लिज ट्रस ने लिज 6 सितंबर 2002 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था.हालांकि एक दिन पहले ही लिज ने कहा था कि वो मैदान छोड़कर भगने वाली नहीं है.समाचार एजेंसी रायटर्स ने सांसदों से बातचीत के आधार पर बताया है कि ट्रस के राजनीतिक उत्तराधिकारी और अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक या पेनी मोर्डंट हो सकते हैं. ये दोनों प्रधानमंत्री के लिए हुए चुनाव में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे.
लिज ट्रस ने अपने इस्तीफे के दौरान कहा कि चुनाव के उन्होने जो वादे किये उसे पूरा ना कर पाने के कारण उनकी पार्टी ने भी उनपर से विश्वास खो दिया है.
लिज ने कहा कि पिछले हफ्ते अपने वित्तमंत्री को पद से बर्खास्त करना पड़ा और सभी आर्थिक सुधारों के छोड़ना पड़ा क्योंकि टैक्स मे कटौती करने के काऱण बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा. टैक्स में कटौती की योजना के कारण शेयर बाजारों, मुद्रा, पाउंड स्टर्लिंग में जबर्दस्त गिरावट आई.क्योंकि ये सारी टैक्स कटौती बिना किसी ठोस योजना के हुई थी.
लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों से सहा कि “मैं उस जनादेश को पूरा नहीं कर पाई जिसपर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने मुझे चुना था. इसलिए मैंने किंग से बात करके उन्हें सूचित किया कि मैं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं।”