Thursday, November 21, 2024

UNDER 19 T20 वर्ल्ड कप – महिला खिलाड़ियों ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बधाई के साथ मिला बंपर इनाम !

क्रिकेट प्रेमियों के लिए और साथ साथ पूरे भारत देश के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी ख़ास रही . इसकी वजह बनी है वो महिला खिलाडी जिन्होंने अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप में जीतकर तिरंगे का मान चारो तरफ और बढ़ा दिया है . अंडर 19 टी 20 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम की बेटियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में क्रिकेट की जननी कहे जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जिसमें 7 विकेट से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रौंदकर वर्ल्ड कप टी 20 के कप पर कब्जा जमाया.

फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत देख करोड़ों फैंस के जहाँ एक तरफ ख़ुशी से झूम उठे. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने नए युवा खिलाड़ियों को बधाई देकर अपना प्यार लुटाते हुए उनका हौसला बढ़ाया है.

दिग्गज क्रिकेटर्स ने लुटाया प्यार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीटर पर बधाई दी और कहा – अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. देश को गौरवान्वित करने के लिए अच्छा किया.

विराट कोहली ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. लिखा- अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियंस! क्या खास पल है! लड़कियों को जीत की बधाई.

बधाई के साथ मिला करोड़ों का इनाम

सिर्फ बधाई नहीं बल्कि भारतीय महिला खिलाड़ियों की इस जीत ने उनकी चांदी चांदी भी कर दी. भारतीय अंडर 19 महिला खिलाड़ियों की टीम की कप्तान शेफाली वर्मा की अध्यक्षता वाली इस जीत के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए बंपर इनाम की भी घोषणा की है. जिसमें टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जय शाह ने टीम को भारत-न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले को देखने के लिए भी आमंत्रित किया है.

जय शाह ने टीम इंडिया के लिए ट्वीट करते हुए लिखा-

गौर करने वाली बात ये है कि फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम महज 68 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान तितस साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट और मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड के लक्ष्य के खिलाफ दमदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम ने 14 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया. इस दौरान सौम्या तिवारी ने 3 दमदार चौकों की मदद से 24 रन बनाए. त्रिशा ने भी 24 रनों का योगदान दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news